कुम्हेर कस्बे के हेलक रोड पर ब्राह्मण धर्मशाला के पीछे चामड़ माता के पास कुएं में 36 वर्षीय व्यक्ति का शव मिला है। सूचना मिलते ही कुम्हेर थाना अधिकारी जितेन्द्र सिंह, सीओ कृष्ण, एसआई अमरेश सिंह, तहसीलदार भरत बंसल ने एसडीआरएफ की टीम की मदद से शव को चार घंटे की मशक्कत के बाद कुएं से बाहर निकालकर एफएसएल से साक्ष्य जुटाए। मृतक की शिनाख्त कुम्हेर थाने में पला गांव निवासी उधम सिंह के रूप में हुई है, जो बिना बताए एक फरवरी को घर से निकल गया था। जानकारी के अनुसार सोमवार दोपहर को एक महिला अपने गेहूं के खेत पर गई तो कुएं से बदबू आने पर उसने देखा। इसमें एक शव उल्टा पड़ा हुआ है। सूचना मिलते ही एसआई अमरेश सिंह पुलिस कर्मियों के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और अधिकारियों को अवगत कराया गया। शव की शिनाख्त उधम सिंह के रूप में हुई है, इसकी तीन दिन पूर्व गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई गई थी। कुम्हेर थाने में पला गांव निवासी उधम सिंह के भाई ने गुमशुदगी के दर्ज मामले में बताया था कि उसका भाई बिना बताए ही घर से एक फरवरी का कही निकल गया है।
बहू लाने की कहकर निकला था ग्रामीणों ने बताया कि उधम सिंह की शादी नही हुई थी। वह जब गांव से निकला था तो बहू लाने की कह रहा था, लेकिन उसका कई दिन तक पता नहीं चला तो परिजनों ने गुमश़ुदगी का मामला दर्ज कराया। मृतक के परिजनों ने घटना स्थल पर पहुंचने के बाद हत्या की आशंका जाहिर करते हुए बताया कि उधम सिंह के साथ किसी ने वारदात को अंजाम दिया है और शव को कुएं में पटक दिया है।