
पत्रिका फोटो
राजस्थान के डीग के पहाड़ी थाना पुलिस सहित अतिरिक्त जाप्ते ने पहाड़ी सीओ गिर्राज मीणा के नेतृत्व में नांगल क्रशर जोन में पीरुका के बाद अवैध खनन के विरुद्ध दूसरी बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। इसमें मशीनरी सहित वाहनों को मौके से जब्त किया है। मौके से 3 एलएनटी मशीन व 4 डंपरों को जब्त कर खनिज विभाग की टीम को सूचित किया गया।
खनन माफियाओं की ओर से इतना अत्यधिक अवैध खनन किया गया है कि पानी निकल रहा है। पहाड़ से करीब 200 फीट गहराई पर रास्ते बनाकर अवैध खनन किया जा रहा है। थानाधिकारी योगेंद्र राजावत ने बताया कि उच्चाधिकारियों की ओर से अवैध खनन के विरुद्ध चलाए जा रहे ऑपरेशन अरावली अभियान के तहत इनपुट मिला कि नांगल क्रशर जोन में पहाड़ों के करीब 200 फीट नीचे मशीनों से अवैध खनन किया जा रहा है।
इनपुट पर उच्चाधिकारियों के निर्देशन में पहाड़ी, गोपालगढ़ थाने की अलग-अलग टीमों सहित अतिरिक्त जाप्ते के साथ सीओ गिर्राज मीणा के नेतृत्व में अवैध खनन के विरुद्ध नांगल जोन में कार्रवाई को अंजाम दिया। जहां एलएनटी मशीनों व डंपरों के जरिए अवैध खनन होता मिला। टीमों को देख खनन माफिया अंधेरे का लाभ उठा भागने में सफल हो गए। वहीं पुलिस ने मौके से 3 एलएनटी मशीन व 4 डंपरों को जब्त कर खनिज विभाग की टीम को सूचित किया गया।
Published on:
25 Mar 2025 09:22 pm
बड़ी खबरें
View Allभरतपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
