18 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राजस्थान में माफियाओं ने इस कदर किया अवैध खनन, पाताल तोड़कर निकल आया पानी

राजस्थान के डीग जिले के पहाड़ी में खनन माफिया का बड़ा खेल, गोचर के पहाड़ पर बड़ी मात्रा में अवैध खनन

less than 1 minute read
Google source verification
Illegal mining

पत्रिका फोटो

राजस्थान के डीग के पहाड़ी थाना पुलिस सहित अतिरिक्त जाप्ते ने पहाड़ी सीओ गिर्राज मीणा के नेतृत्व में नांगल क्रशर जोन में पीरुका के बाद अवैध खनन के विरुद्ध दूसरी बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। इसमें मशीनरी सहित वाहनों को मौके से जब्त किया है। मौके से 3 एलएनटी मशीन व 4 डंपरों को जब्त कर खनिज विभाग की टीम को सूचित किया गया।

खनन माफियाओं की ओर से इतना अत्यधिक अवैध खनन किया गया है कि पानी निकल रहा है। पहाड़ से करीब 200 फीट गहराई पर रास्ते बनाकर अवैध खनन किया जा रहा है। थानाधिकारी योगेंद्र राजावत ने बताया कि उच्चाधिकारियों की ओर से अवैध खनन के विरुद्ध चलाए जा रहे ऑपरेशन अरावली अभियान के तहत इनपुट मिला कि नांगल क्रशर जोन में पहाड़ों के करीब 200 फीट नीचे मशीनों से अवैध खनन किया जा रहा है।

मशीनों को किया जब्त

इनपुट पर उच्चाधिकारियों के निर्देशन में पहाड़ी, गोपालगढ़ थाने की अलग-अलग टीमों सहित अतिरिक्त जाप्ते के साथ सीओ गिर्राज मीणा के नेतृत्व में अवैध खनन के विरुद्ध नांगल जोन में कार्रवाई को अंजाम दिया। जहां एलएनटी मशीनों व डंपरों के जरिए अवैध खनन होता मिला। टीमों को देख खनन माफिया अंधेरे का लाभ उठा भागने में सफल हो गए। वहीं पुलिस ने मौके से 3 एलएनटी मशीन व 4 डंपरों को जब्त कर खनिज विभाग की टीम को सूचित किया गया।

यह भी पढ़ें- एक्शन मोड में डिप्टी CM दीया कुमारी, हाईवे निर्माण में देरी पर आया गुस्सा; ठेकेदार को तुरंत थमाया नोटिस


बड़ी खबरें

View All

भरतपुर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग