
गाड़ी में चालक के साथ शराब पीते मिले टीआई, एसपी ने किया निलम्बित
भरतपुर. यातायात प्रभारी सीआई जयराज कृष्ण और चालक रमेशचंद को शुक्रवार को ड्यूटी के दौरान गाड़ी में शराब पीते रंग हाथ पकड़ा। सूचना पर मौके पर सीओ (शहर) सतीश वर्मा व मथुरा गेट पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों को जिला आरबीएम अस्पताल ले गए, जहां पर उनका मेडिकल कराया गया। रिपोर्ट के बाद जिला पुलिस अधीक्षक देवेन्द्र कुमार विश्नोई ने देर शाम दोनों को तुरंत प्रभाव से निलम्बित कर दिया।
जानकारी के अनुसार यातायात प्रभारी जयराज और एक अन्य के ड्यूटी समय के दौरान शराब पीने की सूचना मिली। जिस पर एसपी विश्नोई ने एएसपी वंदिता राणा को सूचना देकर जांच कराने के निर्देश। एएसपी ने मामले की जानकारी के लिए सीओ शहर सतीश वर्मा को मौके पर भेजा। बताया जा रहा है कि सीआई जयराज कृष्ण और चालक रमेशचंद गाड़ी शराब पीते मिले। जिस पर उच्चाधिकारियों को सूचना दी। इसके बाद सीआई और चालक को गाड़ी से उतार कर दूसरे वाहन से जिला अस्पताल ले गए, जहां पर दोनों का मेडिकल कराया गया। उधर, घटनाक्रम की रिपोर्ट एसपी को मिलने के बाद उन्हें देर शाम दोनों को तत्काल प्रभाव से निलम्बित कर मुख्यालय भरतपुर किया है।
- टीआई के चालक के साथ ड्यूटी समय में गाड़ी शराब पीने की सूचना मिली थी। जिस पर जांच करवाई गई और मेडिकल करा दोनों को निलम्बित कर दिया है।
- देवेन्द्र कुमार विश्नोई, एसपी भरतपुर
Published on:
02 Jul 2021 10:45 pm
बड़ी खबरें
View Allभरतपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
