19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अब कृषि आदानों की गुणवत्ता से छेड़छाड़ की तो होगी एफआईआर दर्ज

रबी फसल की बुवाई से पूर्व किसानों को गुणवत्तापूर्ण आदान उपलब्ध कराने का उद्देश्य, कृषि विभाग ने शुरू किया जांच अभियान, संभाग स्तर पर किए लक्ष्य निर्धारित

less than 1 minute read
Google source verification
अब कृषि आदानों की गुणवत्ता से छेड़छाड़ की तो होगी एफआईआर दर्ज

अब कृषि आदानों की गुणवत्ता से छेड़छाड़ की तो होगी एफआईआर दर्ज

भरतपुर. कृषि आदानों (खाद, बीज एवं कीटनाशक) की गुणवत्ता से छेड़छाड़ करना आदान विक्रेताओं को भारी पड़ सकता है। क्योंकि रबी सीजन में किसानों को गुणवत्तापूर्ण एवं सूचित रेट पर कृषि आदान उपलब्ध कराने के लिए कृषि विभाग की ओर से अभियान शुरू किया गया है। जिसके तहत उर्वरक विक्रेताओं की दुकानों से लेकर गोदाम तक की जांच की जा रही है। जांच के दौरान यदि किसी प्रकार की कमी निकली तो एफआईआर दर्ज कराने तक की कार्रवाई की जाएगी।
कृषि विभाग के अनुसार रबी सीजन के दौरान किसानों को गुणवत्ता पूर्ण आदान सूचित मूल्य पर उपलब्ध कराने एवं कालाबाजारी रोकने के लिए यह अभियान शुरू किया गया है जो 14 अक्टूबर तक चलेगा। अभियान के दौरान निरीक्षण दल क्षेत्र में कृषि आदान की दुकान, गोदाम, मूल्य सूची, स्टोक स्थिति, रजिस्ट्रर्ड, आदानों की गुणवत्ता आदि की जांच की जाएगी। यदि कोई कमी मिली तो बिक्री पर रोक से लेकर लाइसेंस रद्द एवं एफआईआर दर्ज कराने तक की कार्रवाई की जाएगी।
यहां कर सकते हैं शिकायत
किसानों को यदि कृषि आदानों में कोई कमी दिखाई दे या सूचित मूल्य से अधिक रुपए वसूल किए जा रहे हों तो वह स्थानीय कृषि परिवेक्षक, सहायक कृषि अधिकारी एवं क्षेत्रीय सहायक निदेशक कृषि विस्तार में शिकायत कर सकते हैं।
इनका कहना..
किसानों को समय पर अच्छी गुणवत्तायुक्त निर्धारित मूल्य पर कृषि आदान उपलब्ध कराने के लिए संभाग में कृषि आदान निरीक्षकों की टीम बनाई गई हैं। जो कृषि आदानों के नमूने लेंगी और कोई अनियमितता पाई गई तो कानूनी कार्रवाई प्रावधानों के अनुसार बिक्री पर रोक, जब्ती, लाइसेंस रद्द एवं एफआईआर दर्ज कराने तक की कार्रवाई की जाएगी।
जिला टीम नमूनों का लक्ष्य लिए गए नमूने
अलवर 24 525 170
भरतपुर 23 320 81
धौलपुर 15 200 59
करौली 15 250 85
सवाई माधोपुर 19 305 89
....................