20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भरतपुर

VIDEO…अजय झामरी हत्याकांड: छह दिन बाद भी हत्यारे पुलिस की पकड़ से दूर

-परिजन पहुंचे एसपी ऑफिस, बोले: हत्यारे की कांस्टेबल बहन है मददगार

Google source verification

भरतपुर. अटलबंद थाना इलाके में दिनदहाड़े अजय झामरी नाम के युवक की हत्या कर दी गई थी। हत्याकांड को छह दिन बीत चुके हैं, अभी तक पुलिस के हाथ खाली हैं। हत्याकांड में तीन आरोपी शामिल थे। पुलिस को अभी तक हत्यारों का सुराग नहीं लगा है। इससे अजय झामरी के परिजन आक्रोशित है। शुक्रवार को बड़ी संख्या में अजय के परिजन व ग्रामीण एसपी ऑफिस पहुंच गए। वे आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे। अजय झामरी की मां ने शशिलेश ने एसपी मृदुल कच्छावा को ज्ञापन दिया। शशिलेश ने बताया कि 27 अगस्त को मेरे बेटे की दिन दहाड़े अटलबंद थाना इलाके में गोली मारकर हत्या कर दी गई। इसकी शिकायत दर्ज करवाई थी। छह दिन बाद भी पुलिस ने आरोपियों को नहीं पकड़ा है। अजय के हत्यारे सोशल मीडिया पर वीडियो डाल रहे हैं। हत्यारे तेजवीर की बहन पुलिस विभाग में तैनात है। जो हर बुरे काम में तेजवीर का सहयोग करती है। शशिलेश ने कहा कि तेजवीर को बहन के पुलिस में होने का फायदा मिल रहा है। उस पर 25 हजार का इनाम होने के बावजूद उसने अपने साथियों के साथ मिलकर दिन दहाड़े अजय की हत्या कर दी। अजय की बहन को निलंबित किया जाए और उसे जिले से बाहर भेजा जाए, ताकि प्रभावी कार्रवाई हो सके।

यह है मामला

भरतपुर के अटलबंध थाना इलाके में रविवार को शाम 5.30 बजे अजय झामरी (23) की गोली मारकर हत्या की गई थी। हीरादास बस स्टैंड के पास अजय झामरी को तीन गोलियां मारी गई। एक गोली अजय के सिर के पीछे की तरफ लगी। बाइक पर तेजवीर के साथ युवराज व एक अन्य बदमाश था। तेजवीर ने अजय के सिर में गोली मारी। वारदात के बाद से तीनों फरार हैं। अजय बयाना थाना इलाके के झामरी गांव का रहने वाला था। आरोपी कौढेर निवासी तेजवीर और अन्य से उसकी पुरानी रंजिश चल रही थी। वारदात के बाद अजय लहूलुहान हालत में सडक़ पर पड़ा रहा। कुछ देर बाद पुलिस मौके पर पहुंची और अजय को आरबीएम अस्पताल पहुंचाया।

17 मई को अजय के पैर में गोली मारी थी

17 मई को भी अजय झामरी पर गोली चलाई गई थी। गोली अजय के पैर में लगी थी। वह आरडी गल्र्स कॉलेज आया था। इस दौरान तेजवीर कौंडेर और हेमू बिनाऊआ ने उस पर फायरिंग कर दी थी। तब पुलिस ने तेजवीर के खिलाफ फायरिंग और जानलेवा हमले का मामला दर्ज किया था।

https://www.dailymotion.com/embed/video/x8nmrri