भरतपुर जिले के नगर में भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के जनसभा में पूर्व विधायक गोपी गुर्जर और पुलिस के बीच कहासुनी हो गई । नौवत धक्का-मुक्की तक पहुंच गई। जानकारी के अनुसार जनसभा में प्रवेश के दौरान गोपीचंद गुर्जर और उनके साथ तीन चार संतों को पुलिस ने जनसभा में बीआईपी गेट से अंदर नही जाने दिया। पुलिस के रोकने से पूर्व विधायक और पुलिस के बीच कहासुनी हो गई। कहासुनी की सूचना पर पुलिस उपाधीक्षक रामगोपाल बसवाल गेट पर पहुंचे, जहां पूर्व विधायक को समझाने का प्रयास किया, लेकिन गोपी गुर्जर नहीं माने और जबर्दस्ती घुसने की कोशिश की तो पूर्व विधायक और पुलिस में धक्का-मुक्की हो गई। इसके बाद अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गुमनाराम आए और पूर्व विधायक को अंदर ले गए।