scriptसिंचाई विभाग से एनओसी के बाद बनेगा वैकल्पिक मार्ग | Alternative route will be made after NOC from Irrigation Department | Patrika News
भरतपुर

सिंचाई विभाग से एनओसी के बाद बनेगा वैकल्पिक मार्ग

सेना की भूमि के मामले में अब सिंचाई विभाग से एनओसी मिलने के बाद वैकल्पिक मार्ग निकाला जाएगा। मंगलवार को संभागीय आयुक्त चंद्रशेखर मूथा की अध्यक्षता में हुई बैठक में यह निर्णय लिया गया।

भरतपुरJan 16, 2019 / 11:41 am

rohit sharma

bharatpur

mitting

भरतपुर. सेना की भूमि के मामले में अब सिंचाई विभाग से एनओसी मिलने के बाद वैकल्पिक मार्ग निकाला जाएगा। मंगलवार को संभागीय आयुक्त चंद्रशेखर मूथा की अध्यक्षता में हुई बैठक में यह निर्णय लिया गया। कार्यालय के सभागार में सीएमएलसी की बैठक की अध्यक्षता करते हुए संबंधित अधिकारियों से कहा कि भरतपुर स्थित सेना की भूमि के मामले में सेना अधिकारियों, सरसों अनुसंधान केन्द्र के प्रभारी एवं राजस्व अधिकारियों की ओर से संयुक्त सर्वे किया जाए। इससे दस्तावेज प्रमाण के साथ-साथ मौके की वास्तविक स्थिति की जानकारी मिल सके तथा समस्या का समाधान आपसी समन्वय से किया जा सके।

उन्होंने सेना भूमि से गुजरने वाले आम रास्ते के स्थान पर उनके लिए वैकल्पिक रास्ता तैयार करने के भी निर्देश दिए। उन्होंने वैकल्पिक रास्ते के लिए सिंचाई विभाग की नहर के किनारे से गुजरने वाले रास्ते के लिए विभाग से एनओसी दिलाने के लिए भरतपुर जिला कलक्टर को निर्देश दिए। उन्होंने धौलपुर स्थित धौलपुर मिलिट्री स्कूल की भूमि के आवंटन के लिए ऑनलाइन आवेदन करने के निर्देश सेना अधिकारी को दिए तथा उनके अधीन भूमि का नामांतरण भी किए जाने के निर्देश धौलपुर जिला कलक्टर को दिए। बैठक में धौलपुर जिला कलक्टर नेहा गिरी, अतिरिक्त संभागीय आयुक्त शौकत अली, एडीएम डीग बीएल रमण आदि उपस्थित थे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो