16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कामां पहाड़ी में ओवरलोड 500 वाहनों के पंजीयन प्रमाण पत्र निलंबित

-एमनेस्टी स्कीम 30 सितम्बर तक ही प्रभावी, -परिवहन विभाग की कार्रवाई

less than 1 minute read
Google source verification
कामां पहाड़ी में ओवरलोड 500 वाहनों के पंजीयन प्रमाण पत्र निलंबित

कामां पहाड़ी में ओवरलोड 500 वाहनों के पंजीयन प्रमाण पत्र निलंबित

भरतपुर. प्रादेशिक परिवहन कार्यालय की ओर से ई-रवन्ना व ओवरलोड मामलों में लिप्त वाहनों के विरूद्ध सख्त कार्रवाई करते हुए ओवरलोड संचालन करने वाले 500 वाहनों के पंजीयन पत्र निलंबित किए गए हैं। वर्तमान में ई-रवन्ना प्रकरणों के निस्तारण के लिए एमनेस्टी स्कीम 2023 लाई गई है। जो 30 सितम्बर 2023 तक लागू है। वर्तमान में 12069 वाहनों पर 589460 प्रकरण लम्बित हैं।
प्रादेशिक परिवहन अधिकारी जगदीश प्रसाद बैरवा के अनुसार पंजीयन प्रमाण पत्र निलंबन की सूचना वाहन स्वामी एवं वाहन के मूल पंजीयन अधिकारी के साथ-साथ जो वाहन हरियाणा/ उत्तरप्रदेश राज्यों में पंजीकृत हैं उनके सम्बन्धित जिला कलक्टर व पुलिस अधीक्षक को आवश्यक कार्रवाई के लिए भेजी जा रही है। इन पंजीयन प्रमाण पत्र निलंबन वाहनों की सूची सभी बीमा कंपनियों को भी भेजी जा रही है। यह सूचना भरतपुर व डीग जिले में पुलिस-प्रशासन एवं खान एवं भू-विज्ञान विभाग को दी गई है। जिससे ओवरलोड वाहनों के संचालन पर प्रभावी रोक लग सके।
एमनेस्टी स्कीम 30 सितम्बर तक ही प्रभावी, ई-रवन्ना ओवरलोड के 12069 वाहनों पर 589460 प्रकरण लम्बित
प्रादेशिक परिवहन अधिकारी जगदीश प्रसाद बैरवा के अनुसार परिवहन विभाग की ओर से वर्तमान में ई-रवन्ना प्रकरणों के निस्तारण के लिए एमनेस्टी स्कीम 2023 लाई गई है। जो 30 सितम्बर 2023 तक लागू है। भरतपुर जिले में ई-रवन्ना ओवरलोड के कुल 13559 वाहनों के 655996 प्रकरण लम्बित है। सोमवार तक 1490 वाहनों से 1.73 करोड प्रशमन राशि वसूल की गई है। वर्तमान में 12069 वाहनों पर 589460 प्रकरण लम्बित हैं। वाहन स्वामियों के की ओर से एमनेस्टी स्कीम का लाभ नहीं लेने पर शेष वाहनों के विरूद्ध भी पंजीयन प्रमाण पत्र निलंबन की कार्रवाई 30 सितम्बर के बाद की जाएगी।