15 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आनंदपाल गैंग के तीन गुर्गे जेल में अड़े अपनी मांग पर, पिछले चार दिन से भोजन छोड़ा, तबीयत बिगडऩे पर भर्ती

आनंदपाल गिरोह ( Anand pal gang ) के तीन सदस्यों के केन्द्रीय कारागार सेवर में भोजन नहीं करने और तबीयत बिगडऩे पर इन्हें शुक्रवार को जिला अस्पताल लाया, जहां जांच के बाद इन्हें जेल वार्ड में भर्ती करा दिया। जेल अधीक्षक का कहना है कि गिरोह के तीन सदस्यों को गत सप्ताह अजमेर जेल से भरतपुर शिफ्ट किया था। इन्होंने भोजन छोड़ रखा है और अजमेर जेल में वापस शिफ्ट करने की मांग पर अड़े हैं।

2 min read
Google source verification
आनंदपाल गैंग के तीन गुर्गे जेल में अड़े अपनी मांग पर, पिछले चार दिन से भोजन छोड़ा, तबीयत बिगडऩे पर भर्ती

आनंदपाल गैंग के तीन गुर्गे जेल में अड़े अपनी मांग पर, पिछले चार दिन से भोजन छोड़ा, तबीयत बिगडऩे पर भर्ती

भरतपुर.
आनंदपाल गिरोह ( Anand pal gang ) के तीन सदस्यों के केन्द्रीय कारागार सेवर में भोजन नहीं करने और तबीयत बिगडऩे पर इन्हें शुक्रवार को जिला अस्पताल लाया, जहां जांच के बाद इन्हें जेल वार्ड में भर्ती करा दिया। जेल अधीक्षक का कहना है कि गिरोह के तीन सदस्यों को गत सप्ताह अजमेर जेल से भरतपुर शिफ्ट किया था। इन्होंने भोजन छोड़ रखा है और अजमेर जेल में वापस शिफ्ट करने की मांग पर अड़े हैं।

तीनों ही हार्डकोर बंदी हैं... ( bharatpur crime news )

जानकारी के अनुसार अजमेर जेल ( ajmer jail ) से गत सप्ताह आनंदपाल ( aanandpal ) गिरोह के सदस्य मनोज चौधरी, राकेश व जितेन्द्र को भरतपुर के केन्द्रीय कारागार सेवर में शिफ्ट किया था। यहां पर इन्होंने पिछले चार दिन से खाना छोड़ रखा है। तबीयत बिगडऩे पर जेल प्रशासन ने शुक्रवार को जांच के लिए भारी सुरक्षा व्यवस्था में जिला आरबीएम अस्पताल भेजा। कमजोरी के चलते इन्हें चिकित्सक ने बाद में तीनों को जेल वार्ड में शिफ्ट कर दिया। इन्हें ग्लूकोज की बोतल चढ़ाई जा रही है। तीनों ही हार्डकोर बंदी हैं, जिससे जेल वार्ड के बाहर पुलिस का कड़ा पहरा है।

इनका कहना है...

- तीन बंदियों ने कुछ दिन से भोजन छोड़ रखा था। ये आनंदपाल गिरोह के हैं। ये बंदी अजमेर जेल में वापस शिफ्ट करने की मांग पर अड़े हैं। तबीयत बिगडऩे पर इन्हें जेल वार्ड में भर्ती कराया है।
- सुधार पूनिया, जेल अधीक्षक, केन्द्रीय कारागार सेवर

यह खबरें भी पढ़ें...


छात्रसंघ चुनाव: जीत की खुशी में कॉलेज की छात्राओं को डांस के लिए जबरन खींचा! थाने तक पहुंचा मामला

पत्नी की आत्महत्या के बाद पति भी फंदे से झूला, 4 दिन बाद पुलिस ने गेट तोड़कर निकाला शव


जयपुर नगर निगम के 150 वार्डो का क्षेत्र तय, जानिए कौनसा वार्ड है सबसे छोटा और कौनसा है सबसे बड़ा


बड़ी खबरें

View All

भरतपुर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग