
भरतपुर।एसटीसी हाउसिंग बोर्ड में गत दिनों
घर में घुसकर बुजुर्ग दंपती के साथ हुई लूट की वारदात के मामले में मंगलवार को फरार
चल रहे तीसरे आरोपित को गांव गुनसारा के पास बापर्दा गिरफ्तार किया है। प्रकरण में
दो आरोपित पहले ही पकड़े जा चुके हैं।
थाना प्रभारी महावीर सिंह ने बताया
कि एसटीसी हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में गत 19 फरवरी की रात भगवान सिंह मीणा के मकान
अज्ञात जने घुस गए और हथियार दिखा जेवरात व नकदी लूट ले गए। मामले में फरार चल रहे
तीसरे आरोपित सुभाष पुत्र बदन सिंह जाट निवासी अवार के गुनसारा में होने की सूचना
पर एसआई जगदीश के नेतृत्व में टीम ने गांव में घेराबंदी कर आरोपित को धरदबोचा।
पुलिस गत 25 फरवरी को मुख्य आरोपित राजवीर सिंह बघेल निवासी हाउसिंग बोर्ड
व दिनेश उर्फ वीरेन्द्र सिंह जाट निवासी सिनपिनी को गिरफ्तार कर लूटी नकदी, मोबाइल,
हथियार बरामद कर चुकी है।
बड़ी खबरें
View Allट्रेंडिंग
