5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बन्द करो जी-हुजूरी, अब लौट आओ और झाडू उठाओ, वरना नहीं मिलेगा जनवरी का वेतन

एक्शन में सरकार : स्वायत्त शासन विभाग ने जारी किए आदेश, सफाई के अलावा अन्य काम किया तो होगी सख्ती

2 min read
Google source verification
बन्द करो जी-हुजूरी, अब लौट आओ और झाडू उठाओ, वरना नहीं मिलेगा जनवरी का वेतन

बन्द करो जी-हुजूरी, अब लौट आओ और झाडू उठाओ, वरना नहीं मिलेगा जनवरी का वेतन

डीग. शहर में भले ही स्वच्छता की अलख जगाई जा रही हो, रैलियों का आयोजन किया जा रहा हो। हकीकत में नगर परिषद के सफाई कर्मियों को जिम्मेदारों ने ही अपनी सेवा में लगा रखा है। ये सफाईकर्मी, सफाई तो दूर की बात, झाड़ू तक नहीं लगा पा रहे हैं। शहर की सफाई व्यवस्था में तैनात किए गए कुछ सफाई कर्मचारियों ने झाड़ू छोड़कर साहब की चाकरी को चुन लिया है। कोई भाजी-तरकारी ला रहा है तो कोई साहब की पत्रावलियों को उठा रहा है। इस मामले को अब सरकार ने गंभीरता से लिया है। स्वायत्त शासन विभाग ने एक आदेश जारी कर विभिन्न विभागों में यहां-वहां सेवा दे रहे नगरीय निकायों के सफाई कर्मचारियों को तत्काल प्रभाव से उनकी नगरीय निकाय में उनके मूल पद पर उपस्थिति देने को कहा है।

निदेशक एवं विशिष्ठ सचिव की ओर से 9 जनवरी को जारी उक्त आदेश में यह भी कहा गया कि सफाई कर्मचारी सफाई संबंधी कार्य नहीं किए जाने की स्थिति में कार्मिक के विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्रवाई करते हुए उक्त कार्मिकों का जनवरी माह से वेतन भत्ते का भुगतान नहीं किया जाए।

भत्ते व भुगतान भी नहीं मिलेगा -

स्वायत्त शासन विभाग ने निदेशक एवं विशिष्ठ सचिव हृदेश कुमार शर्मा ने आदेश जारी कर जो सफाई कर्मी अन्य कामों के साथ कार्यालय में अन्य पदों पर लगे है, उनका वेतन रोकने के निर्देश जारी कर दिए है। ऐसे कर्मचारियों के वेतन के अलावा भत्ते व भुगतान भी नहीं मिलेगा। वहीं जो कर्मचारी फील्ड के बजाय अन्य काम में लगा पाया गया तो उसका जनवरी माह का वेतन रोकने के भी आदेश जारी कर दिए गए है।

दर्जनभर से अधिक सफाई कार्मिक दे रहे अन्य जगह सेवा -

यूं तो नगरपरिषद डीग में करीब 200 सफाई कर्मचारी नियुक्त है। जिनमें करीब 95 अस्थाई सफाई कर्मचारी हैं। लेकिन इनमें से करीब 180 कर्मचारी ही सफाई कार्य में लगे हुए है। इनमें कई जमादार भी शामिल है। इनके अलावा तकरीबन 20 सफाई कर्मचारी अन्य विभागों पर सेवाएं दे रहे है तथा वेतन नगरपरिषद से उठा रहे है।

यहां तैनात है सफाई कर्मचारी -

नगरपरिषद के सफाई कर्मचारी कई अन्य विभागों में अपनी सेवाएं दे रहे हैं। जिनमें उपखंड अधिकारी कार्यालय, निर्वाचन विभाग, पुलिस आदि अन्य विभागों में कार्य कर अन्य सफाई कर्मचारी पगर परिषद में बाबूगिरी का कार्य कर रहे है। वहीं एक कर्मचारी तो जनप्रतिनिधि और अधिकारियों को लाने ले जाने में तैनात है। कई सफाई कर्मचारी अपने मूल कार्य का निष्पादन नहीं करके नगरपरिषद में ही विभिन्न शाखा कार्यालयों में सेवाएं दे रहे है।

सख्ती से कराएंगे आदेशों की पालना -

आदेशों की सख्ती से पालना होगी। मूल पद से हटकर अन्य स्थानों पर सेवाएं देने वाले कार्मिकों को लेकर अब स्वायत शासन निदेशालय के निर्देशों की पालना को सख्ती से लागू करवाने के लिए संस्थापन शाखा को निर्देश दिए गए है। सभी कर्मचारी सफाई शाखा में अपनी उपस्थिति देंगे।

-नरसीलाल मीणा, आयुक्त नगर परिषद, डीग

डीग. कार्यालय नगर परिषद डीग