22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पीछे से घुसे चोर, नि:शुल्क दवा योजना काउंटर से कम्प्यूटर चोरी

शहर के जनाना अस्पताल में मुख्यमंत्री नि:शुल्क दवा योजना काउंटरों से सोमवार रात अज्ञात जने दो कम्प्यूटर चोरी कर ले गए।

less than 1 minute read
Google source verification
bharatpur

free medicine scheme

भरतपुर. शहर के जनाना अस्पताल में मुख्यमंत्री नि:शुल्क दवा योजना काउंटरों से सोमवार रात अज्ञात जने दो कम्प्यूटर चोरी कर ले गए। अज्ञात जने पीछे की तरफ टूटी दीवार में से अंदर कमरे में घुस आए और यहां रखे कम्प्यूटर समेत अन्य उपकरण चोरी कर ले गए। वारदात की जानकारी मंगलवार सुबह दवा काउंटर खुलने पर हुई। जिस पर पुलिस को सूचना दी। जनाना अस्पताल में नि:शुल्क दवा योजना की खिडक़ी संख्या 7 व 8 में सोमवार रात पीछे टूटी दीवार से अज्ञात जने घुस गए और यहां कमरों में मरीजों के दवा पर्चा अपडेट करने के लिए रखे दो कम्प्यूटर, डोंगल व केबिल आदि सामान चोरी कर ले गए।


घटना की जानकारी सुबह काउंटर पर कार्यरत कम्प्यूटर ऑपरेटर प्रदीप कुमार व सत्यप्रकाश के अस्पताल पहुंचने पर हुई। जिस पर पुलिस को सूचना दी। मौके पर थाना मथुरा गेट से एएसआई रमेश मय जाब्ते मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली। कम्प्यूटर ऑपरेटरों के निजी थे। नि:शुल्क दवा काउंटरों से पहले भी चोरी की घटना हो चुकी है। कम्प्यूटर ऑपरेटरों ने बताया कि पीछे की तरफ से दीवार टूटी होने से अज्ञात जने उसमें से अंदर घुस आते हैं। इससे पहले गत 5 जुलाई 2018 को भी चोरी हो चुकी है। उस समय अज्ञात जने पंखा व कुर्सी आदि चोरी कर ले गए थे।