
प्रतिबंधित कफ सीरप की हो रही थी तस्करी, हरियाणा बॉर्डर पर पकड़े कार सवार
भरतपुर. पड़ोसी राज्य हरियाणा से अवैध शराब के साथ अब प्रतिबंधित कफ सीरप की भी तस्करी हो रही है। जुरहरा पुलिस ने हरियाणा की ओर से एक कार में छिपा कर ला रहे कफ सीरप के साथ दो जनों को गिरफ्तार किया है। आरोपी कार में दो पेटी रखकर लाए थे, जिन्हें बॉर्डर पर नाकाबंदी में पकड़ लिया।
थाना प्रभारी कमरूदीन ने बताया कि सूचना मिली कि कार सवार दो व्यक्ति हरियाणा से कफ सीरप कोरोक्स खरीद कर राजस्थान में बेचने के लिए ला रहे हैं। इस पर हरियाणा के पुन्हाना रोड स्थित नहर की खूनी पुलिया पर पुलिस ने नाकाबन्दी की। कुछ देर बाद पुन्हाना हरियाणा की ओर लाल रंग की एक कार आती दिखी। जिसे रुकवा कर सवार लोगों से पूछताछ की गई। संदिग्ध दिखने पर गाड़ी की तलाशी ली गई जिसमें कफ सीरप कोरोक्स की दो पेटी (199 शीशी) रखी मिली। जिसके सम्बन्ध में कोई लाईसेंस व अन्य कोई कागजात नहीं मिलने पर जब्त कर ली। पुलिस ने प्रतिबंधित कोरोक्स को बिक्री के लिए लाने पर आरोपी गुलपाडा थाना सीकरी निवासी सुनील पुत्र नेमीचंद वैश्य एवं चालक वेदप्रकाश पुत्र नत्थी लाल वैश्य निवासी सतवाडी थाना पहाड़़ी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने कार भी जब्त की है। उधर, मामले से ड्रग्स कंट्रोल इंस्पेक्टर भरतपुर को सूचना देकर बुलाया गया। डीसीआई कपिल यादव ने कोरोक्स दवा को देखकर बताया कि यह अवैध तथा प्रतिबंधित है। पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट में आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर उच्चाधिकारियों के निर्देश पर मामले की जांच कामां एसएचओ हरलाल मीणा को सौंपी है।
फायरिंग कर घायल करने के मामले में आरोपी गिरफ्तार
भरतपुर. कोतवाली थाना पुलिस ने फायरिंग कर घायल करने के मामले में आरोपी को प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि आदर्श कॉलोनी निवासी सुल्तानखां पुत्र पिल्लू खां ने गत 13 अक्टूबर 2020 को अज्ञात व्यक्ति के विरूद्ध सूरजीत स्कूल के पास उस पर जान से मारने की नियत से जानलेवा फायरिंग कर घायल कर देने का मामला दर्ज कराया था। प्रकरण की जांच करते हुए पुलिस ने नामजद आरोपी विनोद पुत्र तेजसिंह जाट निवासी पथैना थाना भुसावर को केन्द्रीय कारागृह से प्रोडक्शन वांरट पर गिरफ्तार किया है। गौरतलब रहे कि आरोपी विनोद की उसके साथियों के साथ गत दिनों आगरा में पुलिस के साथ मुठभेड़ हो गई थी, जिसमें गोली लगने से विनोद घायल हो गया था। आरोपी के खिलाफ जिले के भुसावर थाने में भी मामले दर्ज थे।
Published on:
16 Jul 2021 11:30 pm
बड़ी खबरें
View Allभरतपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
