
एसपी पहुंचे बार एसोसिएशन, अधिवक्ताओं ने किया स्वागत
भरतपुर. दिल्ली की तीस हजारी कोर्ट में पुलिस व अधिवक्ताओं में मध्य उपजे विवाद के बीच राजस्थान में संभावित विवाद की आशंका के चलते गुरुवार को जिला पुलिस अधीक्षक हैदरअली जैदी ने बार अध्यक्ष के कार्यालय पहुंचे और अधिवक्ताओं के साथ वार्ता की। उन्होंने पुलिस व अधिवक्ताओं में दोस्ताना संबंध और एक-दूसरे का सहयोग करने की बात कही। यहां पर अधिवक्ताओं ने बार अध्यक्ष माधो सिंह मदेरणा के नेतृत्व में उनका स्वागत किया। उनके साथ एएसपी (मुख्यालय) डॉ.मूलसिंह राणा व एएसपी (एडीएफ) सुरेश खींची भी थे।
बार अध्यक्ष मदेरणा ने बताया कि राजस्थान में संभावित बढ़ते वाले विवाद को शांति वार्ता के जरिए विचार विर्मश कर बार एसोसिएशन में एसपी जैदी ने स्वयं आने की इच्छा जताई और संपर्क किया। जिस पर उन्हें बार की तरफ से आमांत्रित किया गया। एसपी जैदी व अन्य पुलिस अधिकारी बार कार्यालय पहुंचे और उनके बीच सौहार्दपूर्ण वातावरण में वार्ता हुई। दोनों पक्षों ने अपनी जिम्मेदारी निभाते हुए अपने कर्तव्यों के प्रति सजग रहगर शांति व सम्मान के साथ कार्य करने की इच्छा जताई। दोनों पक्षों ने राष्ट्रहित में अधिवक्ता एवं पुलिस से शांति बनाए रखने का आह्वान किया तथा कानून एवं व्यवस्था बनाए रखने के लिए एक-दूसरे का सहयोग करने की सहमति जताई। बार एसोसिएशन ने एसपी जैदी का स्वागत किया और मिठाई खिलाई। इस मौके पर वरिष्ठ अधिवक्ता देवेन्द्र नाथ गुप्ता, पूर्व अध्यक्ष महेश सोगरवाल, राजेश मित्तल, नरेन्द्र पाल सिंह, संजय परिहार, भगवत सिंह, नारायण सिंह, रमेश सोलंकी, तपन बसंल, दुष्यंत सिंह मदेरणा, जोगेन्द्र ङ्क्षसह, विनयप्रताप सिंह, कृष्णवीर सिंह , मंजीत सिंह, गोपाल मथुरिया, हेमंत चाहर, लक्ष्मण सिंह, भानुप्रताप सिंह, यदुवीर सोलंकी, अशोक सहना, राघुराज डागुर, पुष्पेन्द्र चौधरी, यादराम सिंह, अजय सिंह, पूरन सिंह, नीरपाल सिंह, भूपेन्द्र सिंह, मृगराज सिंह आदि मौजूद थे।
Published on:
08 Nov 2019 07:02 am
बड़ी खबरें
View Allभरतपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
