26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पुलिस कार्रवाई से बावरिया बस्ती में मची खलबली, पकड़े 30 लोग

शहर सहित आसपास के क्षेत्र में चेन स्कैचिंग व चोरी की बढ़ती वारदातों को देखते हुए पुलिस ने शनिवार तड़के करीब तीन बजे चिकसाना थाना अंतर्गत गांव आजादनगर स्थित बावरिया बस्ती में दबिश दी।

2 min read
Google source verification

image

aniket soni

Jan 28, 2017

शहर सहित आसपास के क्षेत्र में चेन स्कैचिंग व चोरी की बढ़ती वारदातों को देखते हुए पुलिस ने शनिवार तड़के करीब तीन बजे चिकसाना थाना अंतर्गत गांव आजादनगर स्थित बावरिया बस्ती में दबिश दी।

पुलिस ने मौके से चोरी की बोलेरो गाड़ी सहित अन्य सामान बरामद किया है। पुलिस ने दो महिलाओं सहित तीस जनों को मौके से गिरफ्तार किया है। इसमें एक दर्जन स्टैडिंग वारंटी शामिल हैं।

जिला पुलिस अधीक्षक कैलाशचंद्र विश्नोई ने बताया कि चेन स्कैचिंग व चोरी की बढ़ती वारदातों में संलिप्त आरोपितों के बावरिया बस्ती में छिपे होने की जानकारी मिली थी। जिस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) भरतलाल मीना ने नेतृत्व में गांव आजादनगर स्थित बावरिया बस्ती में दबिश दी।

पुलिस की अलग-अलग टीमों ने चिह्नित बदमाशों के घरों की तलाशी ली। तलाशी के दौरान चोरी की बोलेरो, तीन बाइक, एक टैबलेट, कैमरा, एक मोबाइल, एक करधनी, एक कमर लटका, तोडिया, चार मंगल सूत्र, बाली, 14 झुमकी, नाक की बाली, दो अंगूठी, दो तलवार, अवैध शराब तथा 3540 रुपए बरामद किए हैं। पुलिस ने मामले में 2 आम्र्स एक्ट और एक आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया है।

ये किए गिरफ्तार

पुलिस ने मौके से आरोपित विनोद, संदीप, लहर सिंह, मनोज, सूरज, पिंटू, विनोद, सुघड सिंह, सतीश सिंह, डाल चंद, रन सिंह, मंगल, बूगली उर्फ बच्चू, ओमप्रकाश, रूप सिंह, मंजू, सीमा, विजय बहादुर, गबरु, सोनू, रमेश, कालू, विजय सिंह, डोली, सोनू, रामबाबू, राजकुमार, रमेश, धरमवीर व राजेश को गिरफ्तार किया है।

गिरफ्तार आरोपितों में एक दर्जन स्टैडिंग वारंटी हैं। गिरफ्तार महिलाओं में से एक महिला को पूर्व में चोरी के मामले में पकड़ा जा चुका है।

कई थानों का था जाप्ता

कार्रवाई में सहायक पुलिस अधीक्षक धर्मेन्द्र सिंह, सीओ शहर आवड़दान रत्नू, प्रशिक्षु आईपीएस सुधीर चौधरी और मथुरा गेट, चिकसाना, उच्चैन, सेवर, उद्योगनगर, कोतवाली, अटलबंध, महिला थाना, कुम्हेर के थाना प्रभारी मय जाप्ते तथा सीआईयू प्रभारी व दो क्यूआरटी टीम शामिल थी।

प्रत्येक टीम में आठ कांस्टेबल व दो महिला पुलिसकर्मी को शामिल किया था। इसके अलावा लाइन से पांच एसआई भी थे।

ये भी पढ़ें

image