6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भरतपुर विधानसभा क्षेत्र: 73 में से 57 प्रत्याशियों की जमानत जब्त, महज 9 उम्मीदवार ही बचा पाए जमानत

राजस्थान विधानसभा चुनाव में नेता जिस ख्वाब को लेकर निकलते हैं और मतदान के बाद जितनी वोट मिलने का दावा करते हैं, वह मतगणना के बाद धरा रह जाता है। इस बार विधानसभा चुनाव मैदान में उतरे 73 में से 57 प्रत्याशी अपनी जमानत राशि तक नहीं बचा सके, जो नाममात्र प्रतिशत मत भी नहीं ला सके।

3 min read
Google source verification
rajasthan_chunav.jpg

Rajasthan Assembly Election Result 2023: राजस्थान विधानसभा चुनाव में नेता जिस ख्वाब को लेकर निकलते हैं और मतदान के बाद जितनी वोट मिलने का दावा करते हैं, वह मतगणना के बाद धरा रह जाता है। इस बार विधानसभा चुनाव मैदान में उतरे 73 में से 57 प्रत्याशी अपनी जमानत राशि तक नहीं बचा सके, जो नाममात्र प्रतिशत मत भी नहीं ला सके। सबसे अधिक नदबई विधानसभा क्षेत्र में 14 प्रत्याशियों की जमानत जब्त हुई है।

यह भी पढ़ें : बगरू विधानसभा सीट से डॉ कैलाश वर्मा की बड़ी जीत, ख़ुशी से कुछ यूं झूम उठे समर्थक, देखें वीडियो

जानकारी के अनुसार विधानसभा चुनाव में सामान्य वर्ग के प्रत्याशी से 10 हजार रुपए व एससी-एसटी प्रत्याशी से पांच हजार रुपए जमानत राशि जमा कराई जाती है, जो कि नामांकन दाखिल करने के समय से ही जमा करानी होती है। इसमें नियम है कि विधानसभा क्षेत्र के कुल मतदान में से छठे भाग से अधिक मत लाने पर ही जमानत राशि जब्त नहीं होती है। यदि मत इससे कम हैं तो जमानत राशि जब्त हो जाती है। हालांकि इसे हार के बाद प्रत्याशी खुद की एक बड़ी जीत बताते हैं कि इतने प्रयास के बाद भी भले ही हार हुई, लेकिन जमानत राशि बचाने लायक वोट तो ले ही आए। इस बार कामां में 12 प्रत्याशियों में से 2 प्रत्याशी निर्दलीय मुख्तयार अहमद एवं कांग्रेस की जाहिदा खान ही जमानत बचा पाए, जबकि 9 की जमानत जब्त हो गई। इसी प्रकार नगर में 8 में से 2 प्रत्याशी कांग्रेस के वाजिब अली एवं आजाद समाज पार्टी के नेम सिंह ही जमानत बचा पाए, जबकि 5 की जमानत जब्त, डीग-कुम्हेर में 8 में से 1 प्रत्याशी कांग्रेस के विश्वेंद्र सिंह की जमानत बची, जबकि 6 की जब्त हुई। भरतपुर में 11 में से 1 प्रत्याशी भारतीय जनता पार्टी के विजय बसंल की जमानत बची, जबकि 9 की जमानत जब्त, नदबई में 16 में से 1 प्रत्याशी कांग्रेस के जोगिन्दर सिंह अवाना की जमानत बची, जबकि 14 की जमान जब्त, वैर में 7 में से 1 प्रत्याशी कांग्रेस के भजनलाल जाटव की जमानत बची, जबकि 5 की जमानत जब्त, वहीं बयाना में 11 प्रत्याशियों में से 1 प्रत्याशी कांग्रेस के अमर सिंह ही जमानत बचा पाए, जबकि 9 प्रत्याशियों की जमानत जब्त हो गई।उल्लेखनीय है कि वर्ष 2018 विधान सभा चुनाव में नदबई, कामां व डीग-कुम्हेर विधानसभा क्षेत्र में 8-8, भरतपुर में 16, नगर में 7, वैर में 3, बयाना में 6 प्रत्याशियों की जमानत जब्त हुई है। वहीं वर्ष 2013 के विधानसभा चुनाव में जिले की 7 सीटों पर 106 उम्मीदवार मैदान में उतरे थे। इनमें से केवल 19 उम्मीदवार ही जमानत बचा पाए थे, जबकि 80 उम्मीदवारों की जमानत जब्त हुई। इसी तरह वर्ष 2008 में 108 में से 91 उम्मीदवारों की जमानत जब्त हुई थी।

इनकी हुई जमानत जब्त
कामां: मोहम्मद शकील अहमद बसपा, हपीज निर्दलीय, भगवंत सिंह निर्दलीय, बलराम आजाद समाज पार्टी, सादिक लोक जन शक्ति पार्टी, जुनेद निर्दलीय, सम्सुल हसन जन नायक जनता पार्टी, इमरान एआईएमआईएम, प्रदीप सिंह इंडियन पीपुल्स ग्रीन पार्टी।

नगर: डॉ. गोविंद शर्मा समाजवादी पार्टी, खुर्शीद अहमद बहुजन समाज पार्टी, मोहनलाल नारंग निर्दलीय, राजेंद्र कुमार शर्मा निर्दलीय, बलवीर कसाना निर्दलीय।

डीग- कुम्हेर: हरिओम शर्मा बहुजन समाज पार्टी, मुनदेव राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी, हरिशंकर निर्दलीय, सुरेंद्र सिंह सिनसिनवार निर्दलीय, पूनम निर्दलीय, राजकुमार निर्दलीय।

भरतपुर: गिरीश चौधरी बहुजन समाज पार्टी, डॉ. मोहनसिंह चौधरी जन नायक जनता पार्टी, सोहन सिंह लोक जन शक्ति पार्टी, विष्णु कुमार सैनी निर्दलीय, तपन शर्मा निर्दलीय, संजय कश्मीरिया अभिनव लोकतंत्र पार्टी, रामवीर जाटोलिया निर्दलीय, दुष्यंत सिंह निर्दलीय, पूरन सिंह सिनसिनवार निर्दलीय।

यह भी पढ़ें : Rajasthan Election Result 2023: सत्ता जाते ही ‘राजदार’ ही खोलने लगे राज

नदबई: खैमकरण तौली बसपा, रोहित आम आदमी पार्टी, विजय चौधरी लखनपुर आसपा, शिवराम पटैल निर्दलीय, सुरजीत सिंह निर्दलीय, सत्येंद्र सिंह निर्दलीय, छतरसिंह सैनी रिकॉल दल, जगतपाल सिंह निर्दलीय, जोगेंद्र सिंह आवाना निर्दलीय, समय सिंह समाजवादी पार्टी, पुष्पा आईपीजीपी, सतेंद्र सिंह लोसपा, अशोक कुमार निर्दलीय।

वैर: सुनील कुमार राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी, कोमल महावर निर्दलीय, चरनदास आम आदमी पार्टी, चिरमोली बहुजन समाज पार्टी, जीतू कोली निर्दलीय।

बयाना: बच्चूसिंह वंशीबाल भाजपा, मदन मोहन बहुजन समाज पार्टी, सुदेश कुमारी निर्दलीय, पुरुषोत्तम बाबा निर्दलीय, मुकेश टाइगर आम आदमी पार्टी, अजय सिंह निर्दलीय, विजय सिंह निर्दलीय, नीतू जायसवाल राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी, मुन्नीराम भारतीय युवा जन एकता पार्टी।