9 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

अचानक स्कूल पहुंचे कलक्टर साहब, कक्षा में बच्चों को पढ़ाया, IAS को पढ़ाते देख बच्चे भी रह गए हैरान

Ias Amit Yadav: भरतपुर जिला कलक्टर अमित यादव ने बांसी स्थित राजकीय प्राथमिक विद्यालय का निरीक्षण कर बच्चों से गणित एवं हिन्दी विषय का अध्यापन कराया।

2 min read
Google source verification
ias amit yadav

Ias Amit Yadav : भरतपुर जिला कलक्टर अमित यादव ने गुरूवार को सेवर पंचायत समिति के ग्राम महुआ सिनपिनी एवं बांसी में विद्यालयों, आंगनबाडी केन्द्रों का निरीक्षण कर पोषाहार एवं शैक्षणिक गुणवत्ता की जांच की। उन्होंने महुआ सिनपिनी स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में मिड डे मील का निरीक्षण भी किया।

जिला कलक्टर अमित यादव ने मिड डे मील सामग्री के रखरखाव एवं मसाले आदि का निरीक्षण कर मानसून के सीजन में सुरक्षित रखरखाव के निर्देश दिए। उन्होंने विद्यालय परिसर में भवन की पीछे बने खेल मैदान में प्लान बनाकर पौधारोपण करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि खेल मैदान में मुख्य द्वार से प्रवेश करने वाले अनाधिकृत लोगों एवं पशुओं को रोकने के लिए तार फेंसिंग की जाए।

उन्होंने विद्यालय के पुस्तकालय का भी निरीक्षण किया तथा विद्यार्थियों को निशुल्क पाठ्यपुस्तक वितरण के साथ पुस्तकालय में बैठकर अध्ययन की सुविधा करने के निर्देश दिए। उसके बाद उन्होंने बांसी स्थित राजकीय प्राथमिक विद्यालय का निरीक्षण कर बच्चों से गणित एवं हिन्दी विषय का अध्यापन कराकर शिक्षक की भांति शैक्षणिक गुणवत्ता को परखा।

आंगनबाड़ी केन्द्र का पोषाहार चखकर देखा। मौके पर केन्द्र पर 15 बच्चे उपस्थित मिले। उन्होंने राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय का निरीक्षण कर विद्यार्थियों की कक्षावार बैठक व्यवस्था, शैक्षणिक गुणवत्ता को परख कर पौधारोपण की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि राजस्थान सरकार की मंशा के अनुरूप सभी विद्यार्थियों को पौधारोपण कर एक पौधा मां के नाम अभियान में भागीदारी निभाने के लिए प्रेरित करें।

उन्होंने बरसात के दौरान विद्यालय भवन की छतों की साफ-सफाई रखने एवं परिसर में अनावश्यक खरपतवार समय-समय पर हटवाने के निर्देश दिए। उन्होंने नदबई पंचायत समिति के ग्राम लुलहारा स्थित राजकीय उ़च्च माध्यमिक विद्यालय का भी निरीक्षण किया जहां विद्यार्थियों से शैक्षणिक स्थिति के बारे में फीडबैक लेकर नियमित अध्ययन करते हुए क्षेत्र का नाम रोशन करने का आहृवान किया। इस दौरान सेवर सीबीईओ दलवीर सिंह भी उपस्थित रहे।

जिला कलक्टर अमित यादव ने गुरुवार को ब्लॉक स्तरीय जनसुनवाई में नदबई पंचायत समिति में भाग लेकर आमजन की समस्याओं को सुनकर मौके पर ही सम्बंधित विभागों के माध्यम से समाधान कराकर विभागीय योजनाओं का लाभ दिलाया। जनसुनवाई में 20 परिवाद प्राप्त हुए जिनमें से 6 परिवादों का मौके पर निस्तारण कराया गया। जिला कलक्टर ने कहा कि सभी अधिकारी जनसुनवाई में आए प्रकरणों को गम्भीरता से लें, आमजन को विभागीय योजनाओं का लाभ लेने अथवा समस्याओं के निराकरण के लिए कार्यालयों के चक्कर नहीं लगाने पड़े।