
भरतपुर के एक युवक ने पीएम मोदी को खून से खत लिखा।
डीग-कुम्हेर के गांव पैंगोर का एक युवक का परिवार अनुकंपा नियुक्ति के लिए गुहार लगा रहा है। युवक खुद भी दो बार पानी की टंकी पर चढकऱ आत्महत्या की चेतावनी दे चुका है। एक बार तो खुद कैबिनेट मंत्री विश्वेंद्र सिंह ने आश्वासन दिया था, लेकिन अभी तक युवक को नौकरी नहीं मिल सकी है। अब युवक राधेश्याम ने खून से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर अनुकंपा नियुक्ति मांगी है।
राधेश्याम (23) पैंगोर का रहने वाला है। उसके पिता जवाहर सिंह सीआरपीएफ में तैनात थे। 7 नवंबर 1999 में राधेश्याम के पिता की मौत हो गई। राधेश्याम ने बताया कि उसके पिता फील्ड ऑपरेशन के लिए नीमच से रांची झारखंड जा रहे थे। रास्ते में राधेश्याम के पिता को दिमागी बुखार चढ़ गया, इसमें उनका निधन हो गया। राधेश्याम के पिता जवाहर सिंह को शहीद का दर्जा नहीं दिया गया। उस वक्त राधेश्याम तीन महीने का था।
यह भी पढ़ें : राजस्थान चुनाव 2023: बगरू सीट पर अब तस्वीर साफ, कांग्रेस ने गंगा देवी पर तीसरी बार जताया विश्वास
राधेश्याम ने बताया कि उसने खून से एक पत्र अनुकंपा नियुक्ति की मांग करते हुए पीएम को लिखा है। उल्लेखनीय है कि युवक राधेश्याम नौकरी की मांग को लेकर कोई कार्रवाई नहीं होने पर एक बार सुसाइड की धमकी दे चुका है तो दो बार पानी की टंकी पर चढ़ चुका है।
Published on:
27 Oct 2023 12:05 pm
बड़ी खबरें
View Allभरतपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
