
इस बार खास होगा भरतपुर स्थापना दिवस!
भरतपुर. जिला प्रशासन, लोहागढ़ विकास परिषद, नगर निगम के संयुक्त तत्वावधान में 289वां भरतपुर स्थापना दिवस समारोह की तैयारी एवं कार्यक्रम निर्धारण के संबंध में बैठक जिला कलक्टर आलोक रंजन की अध्यक्षता में गुरुवार को कलक्ट्रेट सभागार में की गई।
बैठक में जिला कलक्टर रंजन ने सात दिवसीय भरतपुर स्थापना दिवस के दौरान ऐतिहासिक भवनों, स्मारकों, दरवाजों, चौराहों एवं मंदिरों पर भव्य आकर्षक रोशनी की व्यवस्था करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। उन्होंने कहा कि किला एवं महलों पर स्थायी फ्लड लाइट लगाएं। इससे पर्यटक आकर्षित हो सकें। उन्होंने नगर निगम के आयुक्त को निर्देश दिए कि वे भरतपुर स्थापना दिवस कार्यक्रमों से पूर्व शहर की विभिन्न सड़कों की मरम्मत एवं सफाई की व्यवस्था सुनिश्चित करें। बैठक में हिन्दी पुस्तकालय समिति के अध्यक्ष मोहनवल्लभ शर्मा ने समिति की ओर से 13 फरवरी को आयोजित होने वाले ब्रजभाषा काव्य गोष्ठी को भरतपुर स्थापना दिवस कार्यक्रम में जोडऩे के साथ ही पूर्व की भांति स्थापना दिवस के कार्यक्रम डीग एवं कामां में कराने का सुझाव दिया। लायंस क्लब सेंचुरी के प्रतिनिधि एडवोकेट श्रीनाथ शर्मा ने भरतपुर स्थापना दिवस कार्यक्रम के दौरान मेक इन ग्रीन भरतपुर, क्लीन भरतपुर साइकिल रैली क्लब की ओर से आयोजन कराने का सुझाव दिया। इस पर जिला कलक्टर ने 16 फरवरी को रैली आयोजित करने को कहा। भरतपुर जिला व्यापार संघ के अध्यक्ष संजीव गुप्ता ने भरतपुर स्थापना दिवस एवं बृज होली महोत्सव के कार्यक्रमों को समाहित कर वृहद स्वरूप देने का सुझाव दिया। बैठक में एडीएम प्रशासन बीना महावर, एडीएम शहर रघुनाथ खटीक, अग्रणी बैंक अधिकारी कैप्टन रविन्द्र पाण्डेय, जिला उद्योग केन्द्र के महाप्रबंधक बीएल मीणा, पर्यटन विभाग के उपनिदेशक अनिल राठौड़, देवस्थान विभाग के सहायक आयुक्त केके खण्डेलवाल, आईसीडीएस के उपनिदेशक अमित गुप्ता, एएसआई के मुदस्सर अली, डॉ. चन्द्रप्रकाश दीक्षित, लोहागढ़ विकास परिषद के प्रतिनिधि प्रमोद जैन, डॉ. अशोक गुप्ता, कृष्ण कुमार शर्मा, समन्वयक योगेश शर्मा, दिनेश पाराशर पीटीआई, गायत्री शक्ति पीठ के अध्यक्ष देवेन्द्र चामड़ आदि उपस्थित थे।
यह होंगे कार्यक्रम
भरतपुर स्थापना दिवस एवं महाराजा सूरजमल की 316वीं जयंती के अवसर पर 13 फरवरी को सुबह 10 बजे महाराजा सूरजमल स्मारक यातायात चौराहे पर महाराजा सूरजमल की प्रतिमा पर पुष्पांजलि कार्यक्रम, दोपहर तीन बजे डीग स्थित हिन्दी पुस्तकालय में ब्रजभाषा काव्य गोष्ठी, 14 फरवरी को सुबह सात बजे राष्ट्रीय केवलादेव पार्क घना गेट से शांति कुटीर तक नेचर हेरिटेज वॉक एवं योग प्राणायाम, 15 फरवरी को सुबह नौ बजे से 11 बजे तक राजकीय संग्रहालय में घना के विभिन्न पक्षी थीम पर चित्रकला प्रतियोगिता, सुबह 11 बजे से एक बजे तक आरडी गल्र्स कॉलेज में पर्यटन की विपुल सम्भावना पर आधारित भाषण प्रतियोगिता, 16 फरवरी को लायन्स क्लब सेन्चुरी की ओर से साइकिल रैली, 16 से 18 फरवरी को सुबह साढ़े सात बजे से नगर निगम के वार्ड संख्या एक से 65 तक विशेष सफाई अभियान, 17 फरवरी को सुबह साढ़े आठ बजे बिहारीजी मंदिर में महाआरती, 18 फरवरी को शाम छह बजे लक्ष्मण मंदिर, गंगा मंदिर, बिहारीजी मंदिर, गायत्री शक्ति पीठ, किला स्थित शहीद स्मारक एवं शहर के ऐतिहासिक लोहागढ़ दुर्ग एवं दरवाजों तथा प्रमुख चौराहों पर आकर्षक रोशनी एवं दीप प्रज्ज्वलन तथा मंसा देवी मंदिर के पास सुजान गंगा नहर में दीपदान कार्यक्रम, 19 फरवरी को सुबह आठ बजे शहर के प्रमुख चौराहों पर आकर्षक रंगोली सजावट, सुबह आठ बजे से फुलवाड़ी से गायत्री शक्ति पीठ तक कलश यात्रा एवं जनमहायज्ञ तथा शाम छह बजे विश्वप्रिय शास्त्री पार्क स्थित खुला रंगमंच पर राजस्थानी एवं बृज लोक कलाकारों की ओर से सांस्कृतिक कार्यक्रम, 20 फरवरी को सुबह 10 बजे खिरनी घाट स्थित अग्रवाल धर्मशाला में श्रीजगन्नाथ रथ यात्रा समिति की ओर से श्री जगन्नाथ रथ यात्रा संकीर्तन किया जाएगा।
Published on:
11 Feb 2022 01:46 pm
बड़ी खबरें
View Allभरतपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
