
प्रतीकात्मक तस्वीर
भरतपुर। अपने दोस्त की शादी में गया युवक बारात निकासी के दौरान नाचने में इतना मशगूल हो गया कि वह अचानक सड़क किनारे कुआं में गिर गया। युवक को कुआं में गिरते जब अन्य बारातियों ने देखा तो उनमें अफरातफरी मच गई। कुआं में ईट पत्थर पड़े होने के कारण युवक के गंभीर चोटें आई।
जिसे बाहर निकाल कर जिला आरबीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसका उपचार जारी है। घायल युवक के भाई चेतराम ने बताया कि मंगलवार रात देवउठान एकादशी के अवसर पर 17 वर्षीय कन्हैया पुत्र सत्यवीर निवासी शीशवाड़ा अपने गांव के ही एक दोस्त की शादी में कस्बा कामां गया था।
बारात की निकासी के समय नाचने के दौरान कन्हैया अंधेरे की वजह से सड़क के किनारे बने 80 फीट गहरे सूखे कुएं में जा गिरा। दोस्तों ने गिरते हुए देखा तो सभी बारातियों ने कुआं से युवक को बाहर निकाला और अस्पताल लेकर गए। जहां से भरतपुर जिला आरबीएम अस्पताल में रेफर कर दिया। यहां उसका उपचार जारी है। कुआं में पत्थर पड़े होने के कारण उसके शरीर पर कई जगह चोटें आई, उसके मुंह पर भी गंभीर चोटें आई हैं।
Published on:
14 Nov 2024 03:25 pm
बड़ी खबरें
View Allभरतपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
