20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राजस्थान में भीषण हादसा: सकुशल बचे श्रद्धालु बोले, धन्यवाद भरतपुर… जीवनभर याद रहेगा ऐसा सेवा भाव!

Bharatpur Horrific Road Accident : गुजरात के भावनगर के सकुशल श्रद्धालु बोले-रात तक पहुंचेंगे सभी 12 मृतकों के शव

2 min read
Google source verification
राजस्थान में भीषण हादसा: सकुशल बचे श्रद्धालु बोले, धन्यवाद भरतपुर... जीवनभर याद रहेगा ऐसा सेवा भाव!

राजस्थान में भीषण हादसा: सकुशल बचे श्रद्धालु बोले, धन्यवाद भरतपुर... जीवनभर याद रहेगा ऐसा सेवा भाव!

भरतपुर. आगरा-बीकानेर राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित गांव हंतरा की पुलिया पर हुए हादसे में मरने वाले 12 मृतकों के शव बुधवार रात तक गुजरात के भावनगर पहुंच जाएंगे। उन्हें चार एंबुलेंस से दोपहर को ही रवाना कर दिया गया था। बाकी सकुशल यात्रियों को एक बस से रवाना किया था।

भावनगर के बाबू भाई ने बताया कि दुर्घटना में मेरे चाचा का लडक़ा अन्नूभाई व भतीजे नन्दलाल की दुर्घटना में मौत हो गई। सुबह करीब चार बजे अपनी सीट पर सो रहा था। अचानक तेज आवाज के साथ देखा कि पांच लोग पीछे की सीट पर दबे हुए थे। उसी दौरान सभी ने सीट में फंसे घायलों को निकालने के लिए प्रयास किए। काफी देर मशक्कत के बाद बाहर निकाला। जब शवों को एम्बुलेंस में डालना शुरू किया तो पता चला कि 11 लोगों की मौत मौके पर ही हो गई। इस ट्रक ने टक्कर मारी थी, वह वहां से फरार हो गया था। 13 लोग घायल हो गए थे और वे सभी बेसुध थे। एक की उपचार के दौरान मौत हो गई। जिस ट्रक से बस को टक्कर मारी गई थी। हादसे के बाद ट्रक ड्राइवर एक होटल में जाकर छिप गया था, जहां से उसे पकड़ा गया। ट्रक ड्राइवर ने बताया कि उसे पता ही नहीं चला लोग बैठे हैं, ब्रेक समय पर नहीं लगा पाया। पुलिस ने चालक से पूछताछ की तो उसने बताया कि 10 किलोमीटर की दूरी पर बने एक होटल में ट्रक खड़ा किया और वहां छिप कर बैठ गया। बस पुल पर खड़ी थी। उसके ट्रक में लोहा भरा था। दूर से जब उसने बस को देखा तो ऐसा लग रहा था कि बस चल रही है। अंधेरे और ढलान की वजह से वह अंदाजा नहीं लगा पाया कि बस खड़ी है या चल रही है। ढलान पर भी ट्रक की स्पीड तेज थी। ढलान और बस की ऊंचाई की वजह से उसे सडक़ पर बैठे लोग भी नहीं दिखे। जब वह बस के बिल्कुल करीब पहुंचा तो उसे सडक़ पर बैठे लोग दिखे। वह हड़बड़ा गया। ड्राइवर का दावा है कि उसने कोशिश की, लेकिन ब्रेक नहीं लगे। वह लोगों को रौंदते हुए वहां से भाग गया। गुजरात के श्रद्धालुओं ने कहा कि हादसे के बाद जिस तरह भरतपुर वालों ने हमें संभाला, ऐसा लगा कि मानो परिवार के लोग हमारा दर्द बांट रहे हैं। हमें इतनी भी सुध नहीं थी कि आधा किमी पैदल चलकर जाएं। यहां के लोग हमारे खाने-पीने से लेकर दवाई, अपने शहर तक पहुंचाने का काम कर रहे थे।

खुद भाजपा नेता हुए बस से श्रद्धालुओं को लेकर रवाना

भाजपा नेता दौलत सिंह फौजदार ने बताया कि यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए एक एसी बस किराये पर की है। इसमें सभी यात्रियों को बैठाकर भावनगर लेकर जा रहे हैं। श्रद्धालुओं के भोजन आदि की भी व्यवस्था की है। आरबीएम अस्पताल में सांसद रंजीता कोली, जिला प्रमुख जगत सिंह, जिलाध्यक्ष ऋ षि बंसल, गिरधारी तिवारी, नेता प्रतिपक्ष रूपेंद्र सिंह जघीना, देवेंद्र चामड़, नरेश सेन, एडवोकेट उत्तम शर्मा, भानुप्रताप सिंह जघीना, डॉ. कुणाल भजनलाल शर्मा, गिरधारी गुप्ता, भगवानदास शर्मा, बृजेश अग्रवाल, राजू कटारा, विस्तारक अमर सिंह, गोविंद सिंह चौधरी, आदि ने घायलों की कुशलक्षेम पूछी।