20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भरतपुर

VIDEO…नाली के विवाद में इस कदर भिड़े दो गुट…छतों से पथराव

डीग जिले के कैथवाड़ा थाना इलाके में पुरानी रंजिश को लेकर दो पक्ष आपस में भिड़ गए।

Google source verification

डीग जिले के कैथवाड़ा थाना इलाके में पुरानी रंजिश को लेकर दो पक्ष आपस में भिड़ गए। दोनों पक्षों ने एक दूसरे के ऊपर जमकर पथराव किया। घटना में दोनों पक्षों की तरफ से 3 लोग घायल हुए हैं। घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों पक्षों से समझाइश कर मामले को शांत करवाया। घटना के बाद एक पक्ष ने दूसरे पक्ष के खिलाफ पुलिस में शिकायत दी है। दोनों पक्षों में पथराव का एक वीडियो भी सामने आया है।
घटना जाटौली गांव की है। उस्मान मेव और नब्बी मेव में नाली को लेकर काफी समय से विवाद चल रहा था। दोनों का विवाद कोर्ट में भी पहुंच चुका है। कल शाम उस्मान मेव पड़ौस के गांव रांफ से दवाई लेकर आ रहा था। इस दौरान नब्बी पक्ष के लोगों ने उसे घेर लिया और उस्मान के साथ मारपीट कर दी। इस दौरान नब्बी पक्ष के लोगों ने उस्मान पर धारदार हथियार से हमला कर दिया। घटना की सूचना मिलने के बाद उस्मान के परिजन मौके पर पहुंच गए। मौके पर ही दोनों पक्षों की कहासुनी हो गई। थोड़ी देर बाद दोनों पक्षों ने एक दूसरे पर हमला कर दिया। पहले तो दोनों पक्षों में जमकर लाठी डंडे चले, थोड़ी देर बाद दोनों पक्ष अपनी छतों पर चढ़ गए और एक दूसरे पर पथराव कर दिया। घटना में दोनों पक्षों के तीन लोग घायल हुए हैं। घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और समझाइश कर मामले को शांत करवाया गया। फिलहाल उस्मान पक्ष ने नब्बी पक्ष के खिलाफ पुलिस में शिकायत दे दी है। गांव में शांति बनी हुई है।