23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Bharatpur News: रोडवेज बस में यात्री ने कंडक्टर से मांगा टिकट तो किया लहूलुहान! दोनों पक्षों ने कराया मामला दर्ज

भरतपुर के नदबई में यात्री ने टिकट मांगा तो बस कंडक्टर ने उसकी बेरहमी से पिटाई कर दी।

2 min read
Google source verification
bharatpur news

प्रतीकात्मक तस्वीर

भरतपुर के नदबई में यात्री ने टिकट मांगा तो बस कंडक्टर ने उसकी बेरहमी से पिटाई कर दी, जिससे यात्री गंभीर रूप से घायल हो गया। बस में डर और आक्रोश का माहौल पैदा कर दिया। घायल यात्री देवीचरन पुत्र रामेश्वर निवासी ग्राम पचौरा, थाना नौह झील (उत्तर प्रदेश) का रहने वाला है।

देवीचरन सोमवार सुबह करीब 8:30 बजे खेड़ली से कठूमर जाने के लिए रोडवेज बस में सवार हुआ। लेकिन जानकारी के अभाव में वह नदबई की ओर जा रही रोडवेज बस में चढ़ गया। जब उसे रास्ते में नयावास गांव के पास गलती का अहसास हुआ, तो उसने बस रुकवाने और उतरने के लिए बस कंडक्टर घनश्याम से कहा।

यात्री देवीचरन ने बताया कि उसने कंडक्टर से बस रोकने को कहा, जिस पर कंडक्टर ने पहले किराया मांगा। देवीचरन ने 10 रुपये दे दिए, लेकिन टिकट देने की मांग करने पर कंडक्टर ने बहाना बनाया कि किराया 15 रुपये है, इसलिए वह टिकट नहीं देगा। देवीचरन ने उसे बाकी 5 रुपये देने की पेशकश भी की, लेकिन इससे कंडक्टर और भड़क गया। बात बढ़ने पर कंडक्टर ने देवीचरन के साथ गाली-गलौज की और उसके बाद थप्पड़ों, मुक्कों और लातों से मारपीट शुरू कर दी।

इतना ही नहीं, गुस्साए कंडक्टर ने देवीचरन को बस की खिड़की से दे मारा, जिससे उसके सिर और चेहरे पर गंभीर चोटें आईं और वह लहूलुहान हो गया। घायलावस्था में पीड़ित तुरंत स्थानीय अस्पताल में भर्ती हुआ और इलाज कराया। घायल यात्री की शिकायत पर नदबई थाना पुलिस ने आरोपी कंडक्टर घनश्याम के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

उधर, शाम को बस भरतपुर से वापसी लौटते समय रोडवेज कंडक्टर ने बस को थाने के सामने खड़ा कर दिया और बस में सवार यात्रियों की परेशानी को नहीं देखा और थाने मामले दर्ज कराने पहुंच गया। कंडक्टर घनश्याम सिंह ने भी यात्री देवीचरन के खिलाफ शाम को थाने पहुंचकर मामला दर्ज कराया है।

दर्ज मामले में बताया है कि यात्री देवीचरन सवारियों को टिकट काटते वक्त बाधा पहुंचाता रहा तथा गाली गलौच देने पर आमादा हो गया। जब नयावास बस स्टैण्ड पर कंडक्टर ने बस रूकवाने के लिए विसिल बजाई तो वाहन चालक मानवेन्द्र सिंह ने इमरजेंसी समझते हुए एक दम ब्रेक लगा दिए तो, यात्री का बैलेन्स बिगड़ने से अगली सीट के खंभे से उसकी कनपटी लगी और वह चोटिल हो गया। तब यात्री गाडी से नीचे उतर गया तथा पत्थर लेकर वाहन को क्षतिग्रस्त करने एवं कंडक्टर में पत्थर देने की धमकी देने लगा। कंडक्टर ने आरोप लगाया है कि यात्री ने एटीएम मशीन छिनाकर तोड दी तथा 1200 रुपए छीन लिए।

यात्री भरतपुर से खेड़ली की तरफ जा रहा था जिसने बताया कि नदबई में बस को खड़े-खड़े 40 मिनट हो गए पता नहीं बस कब तक चलेगी हमको बहुत दूर जाना है।

-दिनेश, यात्री

में डहरा से बस में बैठा हूं। मुझे बीकरु तक जाना है बस को खड़े खड़े 40 मिनट से ज्यादा हो गए हैं। न तो कोई सूचना दी और बिना बताए बस को खड़ा किया है। सभी बच्चे परेशान हैं। पता नहीं बस कब चलेगी।

-प्रेम सिंह, यात्री

यह भी पढ़ें : बालोतरा में पैंथर का आतंक, दो सगे भाईयों पर किया हमला, ग्रामीणों ने डर के साए में गुजारी रात