22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भरतपुर

VIDEO…भरतपुर ने बिखेरा रैंप वॉक पर इस कदर जलबा

-भरतपुर में हुआ समारोह

Google source verification

भरतपुर. शहर में शुक्रवार शाम को डांस-फैशन शो सारस चौराहे के समीप एक होटल में भरतपुर युवा संस्था की ओर से किया गया। इसमें भरतपुर के विभिन्न डांसर्स ने अपना कौशल दिखाया। नए अंदाज में प्रतिभा का प्रदर्शन किया। कार्यक्रम की शुरुआत गणेश प्रतिमा के सम्मुख दीप प्रज्ज्वलन के साथ की गई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि यश अग्रवाल थे। फैशन शो में किड्स कैटेगरी में विजेता जान्वी रही। सीनियर कैटेगिरी में चित्रा गर्ग रही। डांस प्रतियोगिता किड्स में अस्मित एंव मिसेज प्रतियोगिता सिनियर कैटेगरी में प्रीति सिंघल रही। डांस में द्वितीय महावीर पाटनी रहे। निर्णायक में श्याम डी कौशिक एवं गजेन्द्र थे। फैशन शो में एंकरिंग कौशल शर्मा ने की। निदेशक चीनू कौर, उपनिदेशक कौशल शर्मा एवं विशाखा शर्मा थीं। जबकि आयोजक मीनाक्षी पाटनी, अभिलाषा चौधरी एंव अंजली शर्मा व अंकुर थे।

कंक्रीट पर गिरने से मजदूर की मौत

भरतपुर. उद्योग नगर थाना इलाके में रेलवे की पट्टी बनाने का काम चल रहा है। कंस्ट्रक्शन साइड पर काफी मजदूर काम कर रहे हैं। काम करते समय रविवार दोपहर करीब 3 बजकर 30 मिनट पर एक मजदूर को चक्कर आ गए और वह जमीन पर पड़ी कंक्रीट पर गिर गया और उसकी मौत हो गई। युवक को अस्पताल लेकर पहुंचे एचआर मैनेजर चुनमुन मोंटी ने बताया कि उद्योग नगर थाना इलाके में रेलवे की ओर से पट्टी बनवाने का काम किया जा रहा है। इसका ठेका एक प्राइवेट कंपनी पर है। मजदूर रेलवे का पट्टी बनाने का काम रहे थे। इस दौरान अचानक एक करन (21) नाम का मजदूर चक्कर खाकर कंक्रीट के ऊपर गिर गया। इससे उसके सिर के पीछे चोट लगी और खून आने लगे। तभी वहां मजदूर इक_े हो गए और करन को अस्पताल लेकर आया गया। डॉक्टर ने करन को मृत घोषित कर दिया। करन उत्तर प्रदेश के गौंडा का रहने वाला है। वह अपने रिश्तेदारों के साथ यहां मजदूरी करने आया हुआ था।

https://www.dailymotion.com/embed/video/x8ltg6r
https://www.dailymotion.com/embed/video/x8ltg6p
https://www.dailymotion.com/embed/video/x8ltg6n