2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भरतपुर

VIDEO…गुलाब जामुन खाते ही बाराती और घराती इस कदर हुए बीमार…गांव में मचा हडक़ंप

-भरतपुर के चिकसाना इलाके में फूड पॉयजनिंग का शिकार हुए सैकड़ों बाराती

Google source verification

दो दिन पूर्व शादी समारोह में शामिल दूल्हा सहित करीब 300 से अधिक बाराती और घराती लोग फूड पॉयजनिंग के शिकार हो गए। जिनमें से 5 लोगों को हालत गंभीर होने पर जिला आरबीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दूल्हे के भाई दलवीर सिंह पुत्र दरब सिंह निवासी धनागढ़ कुम्हेर ने जानकारी देते बताया कि 28 नवंबर को भाई विक्रम सिंह का विवाह था, इसलिए करीब 250 लोगों की बारात भाई की ससुराल सज्जनवास चोर बसेड़ी रूपवास गई। वहां करीब 200 लोग बेटी पक्ष के भी शादी समारोह में मौजूद थे। समारोह में मिक्स वेज, गुलाब जामुन, रायता, छोले, सोन पपड़ी, बर्फी, चावल, दाल, रोटी आदि सभी प्रकार के व्यंजन थे, सभी ने व्यंजनों को खाकर लुत्फ उठाया। लेकिन करीब 24 घंटे बाद लोगों की अचान तबियत खराब होने लगी। बाराती व घराती लोगों को पेट दर्द, उल्टी, दस्त , तेज सर्दी बुखार समस्या पैदा हो गई, जिस पर लोग अपने-अपने उपचार कराने में जुट गए। किसी ने रूपवास के अस्पतालों तो किसी ने कुम्हेर क्षेत्र के अस्पतालों में उपचार कराना शुरू किया। वहीं कई लोग जिला अस्पताल में उपचार करा रहे हैं। कई लोग प्राथमिक उपचार के बाद सही होने पर अपने अपने घरों को चले गए हैं। जानकारी के मुताबिक फूड पॉयजनिंग के शिकार लोगों में से 5 लोगों का उपचार जिला अस्पताल में जारी है। जिनमें धनागढ़ कुम्हेर निवासी दूल्हे के भाई दलवीर सिंह सहित आकाश पुत्र कैलासी, राजकुमार पुत्र धर्मेंद्र सिंह, शेर सिंह पुत्र गंगाराम, संतोष पुत्र गुलाब सिंह का उपचार जिला अस्पताल में जारी है। वहीं दूल्हे का एक अन्य भाई विनोद सोलंकी हॉस्पीटल में भर्ती है। दूल्हा विक्रम सिंह सहित रामू, लवकुश, रोहताश, मोहित, बाबूलाल, दुलीचंद, महेंद्र सिंह, राजन, प्रिंस, नरेंद्र, सेठी, रंजीत, करतार, धर्मवीर सिंह, राम भरोसी आदि को प्राथमिक उपचार के बाद छुट़टी दे दी गई है।

https://www.dailymotion.com/embed/video/x8q4nkt