20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भरतपुर

VIDEO…अवैध हथियार का बड़ा कारोबार, एक और सौदागर इस तरह हुआ गिरफ्तार

- 6 कट्टे, एक पौना, एक जिंदा कारतूस बरामद

Google source verification

भरतपुर . शहर में बढ़ी फायरिंग की घटनाओं पर अंकुश लगाने और आगामी विधानसभा चुनावों के मद्देनजर पुलिस ने अब अवैध हथियारों की रोकथाम पर नजरें गढ़ा दी हैं। शुक्रवार को थाना अटलबंद पुलिस ने एक जने को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 6 अवैध देशी कट्टे 315, एक पौना 12 बोर एवं एक जिंदा कारतूस 315 बोर बरामद किया है।
पुलिस अधीक्षक मृदृल कच्छावा ने प्रेस वार्ता में बताया कि पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर बीना महल के पास से आरोपी जीतेन्द्र उर्फ जीतू (23) पुत्र करन सिंह निवासी पीपला थाना चिकसाना को गिरफ्तार किया है। पुलिस टीम में थाना प्रभारी मनीष शर्मा के अलावा अन्य पुलिसकर्मी शामिल रहे। प्रेस वार्ता के दौरान एएसपी भूपेन्द्र शर्मा, सीओ सिटी नगेन्द्र सिंह आदि मौजूद रहे। एसपी मृदुल कच्छावा ने कहा कि पुलिस अनुसंधान कर रही है और इस मामले की तह जाएगी। इसमें यह पता लगाया जाएगा कि यह हथियार कहां से आए थे, किस उद्देश्य से आए थे और कहां जाने थे, जिन लोगों को यह हथियार सप्लाई किए जाने थे, उनके संबंध में भी गिरफ्तार आरोपी से जानकारी जुटाई जाएगी। भरतपुर इन हथियारों को किस उद्देश्य से लाया गया, यह भी पूछताछ होगी। इसके बाद यह हथियार कहां तक पहुंचने थे। इसको लेकर भी पुलिस टीम पड़ताल करेगी। एसपी ने बताया कि आरोपी का आपराधिक रिकॉर्ड भी खंगाला जा रहा है।

https://www.dailymotion.com/embed/video/x8o3gzn