27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

तेज रफ्तार कार की टक्कर से बाइक सवार दो की मौत

धौलपुर-रूपवास मार्ग पर गांव नगला शीशम के पास मंगलवार रात तेज रफ्तार एक कार ने बाइक में टक्कर मार दी।

less than 1 minute read
Google source verification
bharatpur

accident

भरतपुर. धौलपुर-रूपवास मार्ग पर गांव नगला शीशम के पास मंगलवार रात तेज रफ्तार एक कार ने बाइक में टक्कर मार दी। हादसा इतना भीषण था कि बाइक सवार दो जनों की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। पुलिस ने मृतकों के शव रूपवास अस्पताल की मोर्चरी में रखवाए हैं। एक मृतक की पहचान धौलपुर निवासी के रूप में हुई है।


पुलिस ने बताया कि धौलपुर की तरफ बाइक सवार दो जने रूपवास की ओर आ रहे थे। रास्ते में नगला शीशम के पास सामने से आ रही कार ने टक्कर मार दी, जिसमें बाइक सवार दोनों व्यक्तियों की मौके पर ही मौत हो गई। इसमें एक मृतक की पहचान उसके पास से मिले आधार कार्ड से हुई। इसमें उसका नाम राजवीर (42) पुत्र मुकंद निवासी तुरा उलावटी रूपसपुर, धौलपुर लिखा था। जबकि दूसरे की पहचान नहीं हो पाई है। पुलिस ने धौलपुर पुलिस को हादसे की सूचना दी है। उधर, मौके पर पहुंचे व्यक्तियों ने बताया कि मृतक राजवीर के दो पुत्रों की गत 19 अप्रेल को रूपवास थाने के गांव नगला खान में शादी हुई थी। बताया जा रहा है कि वह अपने समधि से मिलने के लिए जा रहा था। उधर, पुलिस ने कार चालक को हिरासत में लेकर वाहनों जब्त किया है।