
Accused
भरतपुर. जनाना अस्पताल के पास क्षय रोग निवारण कार्यालय से गत दिनों एक बाइक चोरी हुई थी। चोरों ने बाद में बाइक मालिक को फोन कर फिरौती मांगी, मामले की जानकारी उसने पुलिस को दी। जिस पर मथुरा गेट थाने की एक टीम वेश बदलकर खोह थाने के गांव कावान कावास बाइक मालिक के साथ पहुंची और बाइक लेने आए दो चोरों को पुलिस ने कार्रवाई कर धरदबोचा। इनके कब्जे से चोरी की एक और बाइक बरामद की है जो दिल्ली से चुराई गई थी। पूछताछ में सामने आया कि दोनों आरोपी वाहन चोर गिरोह के सदस्य हैं और आएदिन वाहन चोरी की वारदातों को अंजाम देते हैं। पुलिस अधीक्षक हैदरअली जैदी ने बताया कि जनाना अस्पताल के पास क्षय रोग निवारण कार्यालय से गत 22 फरवरी को एक बाइक चोरी हुई थी। बाइक के असल कागजात भी उसी में थे, जिस पर चोरों ने बाद में बाइक मालिक नाथेश्याम पुत्र रामप्रसाद निवासी सैंतरा को फोन कर बाइक छोडऩे की एवज में 10 हजार रुपए मांगे। पीडि़त ने पुलिस को सूचना दी। जिस पर पुलिस ने संबंधित नम्बर कॉल डिटेल लेकर लोकेशन पता किया। आरोपियों को रंगे हाथ गिरफ्तार करने के लिए एसपी ने हैड कांस्टेबल रामबाबू, कांस्टेबल अजब सिंह व हरबेन्द्र की टीम रविवार को कावान कावास भेजी। साथ में बाइक मालिक को भी ले गए। पुलिस कर्मियों ने एक स्थान पर पहुंच कर बाइक मालिक से फिरौती मांगने वाले को फोन करवाया। कुछ देर में बाइक से दो जने आते दिखे, जिस पर पुलिस ने घेराबंदी कर उन्हें धरदबोचा। पूछताछ में इन्होंने अपना अलिया उर्फ वकील पुत्र हन्नू मेव निवासी कावान कावास थाना खोह व रहीश पुत्र बागडी मेव निवासी कावान कावास होना बताया। पूछताछ में इन्होंने बाइक चोरी करना कबूला। पुलिस ने इनके कब्जे से चोरी की एक और बाइक बरामद की है, जो इन्होंने दिल्ली से चोरी करना बताया है।
Published on:
04 Mar 2019 08:55 pm
बड़ी खबरें
View Allभरतपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
