18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भरतपुर

VIDEO…गहलोत का निशाना…नीरव मोदी और माल्या पर बीजेपी मेहरबान…!

- बोले, गहलोत जो कहा, वो करके दिखाया

Google source verification

भरतपुर . मैं भाजपा को इसलिए चुभता हूं कि राजस्थान में सरकार गिराने की साजिश विफल हो गई। मेरे ऊपर अटेक सबसे ज्यादा भी इसलिए हैं। मेरे बेटे को ईडी को नोटिस दे दिया। नीरव मोदी और माल्या जैसे आर्थिक अपराधी पकड़ से दूर हैं, जो देश का नुकसान कर भाग गए और यहां आर्थिक अपराधी नहीं होने के बाद भी ईडी काम कर रही है। जहां चुनाव होते हैं, वहां ईडी पहुंच जाती है। राजस्व बढ़ाने वाली संस्थाओं को चुनाव में दुरुपयोग हो रहा है। यह देश का दुर्भाग्य है। यह बात मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कही। गहलोत सोमवार को ग्रामीण हाट में कांग्रेस समर्थित रालोद प्रत्याशी डॉ. सुभाष गर्ग के समर्थन में सभा को संबोधित कर रहे थे।
उन्होंने सवाल उठाया कि ईडी के छापे एमपी में क्यों नहीं पड़े। यह समझना पड़ेगा। चुनाव आते ही पीएम सहित चार-चार सीएम चुनावी सभाओं में पहुंच रहे हैं और सब भडक़ाऊ भाषण दे रहे हैं। मेरी चुनौती कि भाजपा वाले कभी कामों को लेकर बहस नहीं कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि दो करोड़ प्रतिवर्ष नौकरी, काला धन और गरीब के खाते में 15 लाख सिर्फ जुमले साबित हुए, जबकि हमने जो कहा, वह करके दिखाया। घोषणा पत्र 96 प्रतिशत पूरा हुआ और बजट घोषणा पूरी तरह लागू की गईं।

https://www.dailymotion.com/embed/video/x8psjsc