21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भरतपुर

पार्टी में छिटपुट बात तो होती रहती हैं, करा दिया शार्ट आउट

-वैर विधायक के महिला कार्यकर्ता को अपशब्द कहने के मामले में बोले लोकसभा प्रभारी भूपेंद्र सैनी

Google source verification

भरतपुर जिले के हलैना में वैर विधायक बहादुर सिंह कोली के महिला कार्यकर्ता को अपशब्द कहने के मामले में अब पार्टी के नेता भी बैकफुट पर आ गए हैं। लोकसभा प्रभारी भूपेंद्र सैनी ने वैर-भुसावर विधायक बहादुर सिंह कोली की ओर से बीजेपी कार्यकर्ता कोमल महावर को अपशब्द बोलने पर कहा कि पार्टी में छोटी मोटी बातें होती हैं। कुछ चीजें सामने आई थी। उन्हें आपस में बात कर शार्ट आउट कर दिया गया है।
सात अप्रेल को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ वैर-भुसावर विधानसभा के हलैना इलाके में सभा करेंगे। इसको लेकर बीजेपी के नेता सभा के लिए जगह चिन्हित करने के लिए हलैना पहुंचे थे। इस दौरान वहां कार्यकर्ताओं की एक बैठक भी ली गई। वैर भुसावर विधानसभा से निर्दलीय चुनाव लड़ी कोमल महावर भी पहुंची थी। जैसे ही विधायक बहादुर सिंह कोली ने कोमल महावर को देखा तभी वह अपना आपा खो बैठे, बहादुर सिंह कोली ने जैसे ही कोमल महावर को देखा तो उन्होंने कोमल महावर चोर कहते हुए कहा कि यह यहां क्यों आ गई। इसका यहां क्या काम, यह पार्टी को हारने के लिए भजन लाल जाटव से 50 लाख रुपए लेकर निर्दलीय चुनाव लड़ी थी। इसको लेकर जब आज लोकसभा प्रभारी से बात की तो उन्होंने कहा कि पार्टी में छोटी मोटी बातें होती हैं। कुछ चीजें सामने आई हैं। बैठकर हमने शार्ट आउट कर दी हैं। वैर विधानसभा में सभी लोग एकजुट होकर काम कर रहे हैं।