
फोटो से फोटो खींचकर काटे फर्जी कूपन, ब्लैक लिस्ट संस्था फिर भी भर रही पेट
भरतपुर . भूखों का पेट भरने की मंशा से संचालित की जा रही इंदिरा रसोई में कुछ संस्थाएं भूखों की बजाय खुद का पेट भरती नजर आ रही हैं। एक संस्था ने फोटो से फोटो खींचकर फर्जी कूपन काट दिए। अब मामला पकड़ में आने पर विभाग ने संस्था को ब्लैक लिस्ट करते हुए एक लाख की पेनल्टी लगाई है। खास बात यह है कि इसके बाद भी यह संस्था अभी धौलपुर एवं भरतपुर में इंदिरा रसोई संचालित कर रही है।
प्रदेश में संचालित इंदिरा रसोईयों का निदेशालय स्तर पर (इंदिरा रसोई प्रकोष्ठ) से नियमित रूप से रेण्डमली जांच की जाती है। नगरपािलका बसेड़ी में संचालित इंदिरा रसोई संख्या 168 की 11 नवम्बर को आईटी एक्सपर्ट की ओर से जांच की गई। इसमें 1 अगस्त से 31 अक्टूबर तक लंच-डिनर में जारी किए गए कूपनों में से रसोई संचालक संस्था तुलसी शिक्षा समिति धौलपुर की ओर से फोटो से फोटो खींचे जाकर फर्जी कूपन काटा जाना प्रमाणित होने पर कार्रवाई की गई है। जांच में फर्जीवाड़ा सामने आने पर रसोई संचालक संस्था तुलसी शिक्षा समिति धौलपुर पर एक लाख रुपए की पेनल्टी लगाई गई है। इसकी वसूली निदेशालय स्तर पर से ऑनलाइन जनरेट बकाया बिलों से करने के लिए जिला कलक्टर को पीडीआर एक्ट के तहत कार्रवाई करने को कहा है। रसोई संचालक संस्था तुलसी शिक्षा समिति धौलपुर की ओर से रसोई संचालन में अनियमितता बरतने पर संस्था का अनुबंध तुरंत प्रभाव से निरस्त कर किया है। फर्जी कूपन काटे जाने को गंभीर वित्तीय अनियमितता मानते हुए रसोई संचालक संस्था तुलसी शिक्षा समिति धौलपुर को तुरंत प्रभाव से ब्लैक लिस्ट किया गया है। साथ ही संस्था को अग्रिम के रूप में दी गई राशि 50 हजार रुपए में से संस्था की ओर से अब तक किए गए व्यय का दिश-निर्देशों के अनुरूप समायोजन करते हुए शेष राशि वसूलने के निर्देश दिए हैं। यह आदेश निदेशक एवं संयुक्त शासन सचिव हृदेश कुमार शर्मा की ओर से दिए गए हैं।
भरतपुर में फिर भी रसोई चला रही संस्था
गंभीर अनियमितता में ब्लैक लिस्ट होने के बाद भी संस्था की ओर से भरतपुर में दो रसोई संचालित की जा रही हैं। इस ओर किसी का भी ध्यान नहीं है। भरतपुर जिले में भुसावर नगरपालिका एवं वैर नगरपालिका के अधीन तुलसी शिक्षा समिति दो रसोई संचालित कर रही है। खास बात यह है कि भुसावर नगरपालिका की ओर से कुंडा रोड रैन बसेरा भुसावर एवं वैर नगरपालिका की ओर से भी कुंडा रोड रैन बसेरा भुसावर पर रसोई संचालित कराई जा रही है। धौलपुर के बसेड़ी में ब्लैक लिस्ट हो चुकी संस्था राजाखेड़ा एवं बाड़ी में भी रसोई संचालित कर रही है।
पहले भी सामने आईं अनियमितताएं
इंदिरा रसोईयों के बेहतर संचालन के लिए सरकार का फोकस रसोईयों में साफ-सफाई एवं भोजन की गुणवत्ता पर रहा, लेकिन थालियों के खेल तक प्रशासनिक नजरें नहीं पहुंच सकीं। यही वजह है कि कहीं डबल तो कहीं इससे भी ज्यादा थालियां आंकड़ों में लोगों को परोसी जाती रहीं। नियमानुसार सुबह साढ़े चार सौ और शाम को साढ़े चार सौ थाली एक इंदिरा रसोई से लोगों को भोजन के रूप में दी जा सकती हैं। इसकी अधिकतम सीमा तय की गई है, लेकिन कुछ जगह इसमें गड़बड़ी होने की शिकायत भी सामने आ रही हैं। यही वजह है कि थाली आंकड़ों में ज्यादा परोसी गईं, जबकि हकीकत इससे दूर रही। ज्यादातर इंदिरा रसोई संचालक प्रतिदिन 900 से 1000 थाली भोजन कराने का दावा करते नजर आ रहे थे। हालांकि कुछ रसोई संचालकों का कहना है कि कई अच्छे स्थान पर संचालित हो रहीं रसोईयों पर लोग खाना खाने आ जाते हैं, लेकिन कुछ जगह यह गड़बड़ी करके बढ़ाए। इस तरह का खेल हाल ही में तुलसी शिक्षा समिति की ओर से पकड़ में आया है। कुछ लोगों का दावा है कि भरतपुर में भी फिर से गड़बड़ी शुरू हो गई हैं।
इनका कहना है
मैं इसकी जानकारी करके ही बता सकूंगा।
- योगेश पिप्पल, अधिशासी अधिकारी, भुसावर
इनका कहना है
ब्लैक लिस्ट फर्म यदि इंदिरा रसोई संचालित कर रही है तो मैं इस मामले की जांच कराता हूं।
- अखिलेश कुमार पिप्पल, आयुक्त नगर निगम भरतपुर
Published on:
02 Dec 2022 11:35 am
बड़ी खबरें
View Allभरतपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
