23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दिनभर बहाया पसीना, परिणाम आने पर खुशी से खिले चेहरे

रेंज के भरतपुर समेत चारों जिले की हैड कांस्टेबल से एएसआई पद पर विभागीय पदोन्नति परीक्षा के तहत बुधवार को आउटडोर और साक्षात्कार का आयोजन हुआ।

2 min read
Google source verification
दिनभर बहाया पसीना, परिणाम आने पर खुशी से खिले चेहरे

दिनभर बहाया पसीना, परिणाम आने पर खुशी से खिले चेहरे

भरतपुर. रेंज के भरतपुर समेत चारों जिले की हैड कांस्टेबल से एएसआई पद पर विभागीय पदोन्नति परीक्षा के तहत बुधवार को आउटडोर और साक्षात्कार का आयोजन हुआ। भरतपुर जिले का परिणाम रात करीब आठ बजे जारी हुआ। इसमें 58 पदों पर सफल रहे हैड कांस्टेबलों का चयन हुआ है। इनका पीसीसी के लिए चयन हुआ है। बोर्ड में रेंज आईजी प्रसन्न कुमार, सदस्य सचिव डीआइजी रामेश्वर सिंह, भरतपुर एसपी देवेन्द्र कुमार, धौलपुर से केसर सिंह शेखावत, करौली से मृदुल कच्छावा व सवाईमाधोपुर से राजेश सिंह शामिल थे।

इससे पहले सुबह करीब करीब 5 बजे से पुलिस लाइन मैदान पर रेंज के भरतपुर, धौलपुर, सवाईमाधोपुर व करौली जिले के लिखित परीक्षा में सफल रहे अभ्यर्थियों को आउटडोर के लिए आमांत्रित किया गया। हैड कांस्टेबलों ने मैदान पर परेड, पीटी की और बोर्ड सदस्यों ने उनसे हथियार, आयुद्ध समेत अन्य की जानकारी ली गई। दोपहर करीब एक बजे तक आउटडोर चला। इसके बाद सफल रहे अभ्यर्थियों को आईजी कार्यालय पर साक्षात्कार के लिए बुलाया गया। एसपी देवेन्द्र कुमार सिंह ने बताया कि जिले में 2018-19 के 58 रिक्त पद जिसमें सामान्य 46, एससी 8 व एसटी के 4 पद शामिल थे। इसमें 22 व 23 जून को लिखित परीक्षा में सफल रहे करीब 90 हैड कांस्टेबल अभ्यर्थियों को आउटडोर में बुलाया गया था। इसमें सफल रहे अभ्यर्थियों को दोपहर बाद आईजी कार्यालय पर साक्षात्कार के लिए बुलाया गया।


ये हुए सफल

पीसीसी के लिए भगवान सिंह, कमल सिंह, नवाब सिंह, भगवान सिंह, रामगोपाल, महावीर सिंह, राजेन्द्र सिंह, जसंवत सिंह, बाबूलाल, हजारीलाल, महेन्द्र सिंह, हरदम सिंह, बने सिंह, ऐदल सिंह, दरब सिंह, मीनादेवी, प्रहलाद सिंह, ईश्वरसिंह, रामसिंह, हरवीर सिंह, रामफूल सिंह, बृजलाल, पे्रमचंद, राजेन्द्र सिंह, अमरचंद, भल्लो सिंह, महेशचंद, रणधीर सिंह, मानसिंह, प्रभुदयाल, महेन्द्र सिंह, नरेन्द्र सिंह, भोजराज, हुकम सिंह, भोजराज सिंह, हुकम सिह, भानू प्रताप (जिला करौली), देवेन्द्र सिंह, रमेशचंद, गजेन्द्र सिंह, लेखराज, खुशीराम, भरतलाल, यतेन्द्र सिंह, राकेश कुमार, दिनेश कमार, रामावतार, दारा सिंह, चंद्रशेखर, भगत सिंह, जितेन्द्र सिंह, वीरेन्द्र सिंह, रामवीर सिंह, कप्तान सिंह, ललित कुमार तिवारी, सोमभद्र सिंह, योगेश कुमार उपाध्याय, श्रीचंद, ब्रजेन्द्र सिंह व रमेशचंद सफल रहे।