भरतपुर. एक दिन पहले ही एडीजी क्राइम दिनेश एमएन पुलिस अधिकारियों को कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए टिप्स दे रहे थे, इसके दूसरे ही दिन गुरुवार सुबह शहर के जवाहर नगर में जिम से निकल रहे एक युवक पर बदमाशों ने ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी। दो बदमाश लाठी-डंडों से हमला करते रहे तो अन्य दो बदमाश ताबड़तोड़ फायरिंग करते रहे। घायल को पांच गोलियां लगी है। गंभीर अवस्था में घायल को पास के ही एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से उसे आरबीएम अस्पताल भेजा गया।
जानकारी के अनुसार काली की बगीची के पास अमर होटल के सामने जिम से कसरत कर निकल रहे गजेंद्र सिंह उर्फ लाला पहलवान पुत्र श्याम सिंह (40) निवासी अनाह गांव पर छह-सात बदमाशों ने ताबड़तोड़ फायरिंग की एवं लाठियों से हमला कर घायल कर दिया। सूचना पाकर सीओ सिटी सतीश वर्मा मौके पर पहुंचे। साथ ही बदमाशों की फुटेज के आधार पर तलाश कराई गई, लेकिन उनका कोई सुराग नहीं लग सका। घायल पूर्व पार्षद समुंदर सिंह का भाई है।
आपसी रंजिया या बजरी तस्करी हो सकता है कारण
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि अभी तक कारण स्पष्ट नहीं है, लेकिन आशंका है कि धौलपुर से आ रही अवैध चंबल की बजरी और आपसी रंजिश का कारण हो सकता है। हालांकि जांच के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो सकेगी।
शहर में बिगड़ रही कानून व्यवस्था
शहर में कानून व्यवस्था कुछ समय से बिगड़ती नजर आ रही है। कभी अटलबंध थाने से 100 मीटर की दूरी युवक की बेरहमी से पिटाई तो कभी कोतवाली थाना इलाके में चोरी। हकीकत यह है कि पिछले कुछ समय से सर्वाधिक वारदात मथुरा गेट, कोतवाली व अटलबंध थाना इलाके में हो रही है, लेकिन तीनों ही थानों की पुलिस तेज आवाज में डीजे बजाने पर तो एक बड़े अधिकारी के निर्देश पर ध्यान दे रही है, लेकिन बिगड़ती कानून व्यवस्था पर गंभीर नहीं है।