
नई तो क्या अभी तो पिछले वर्ष की सिलाई के पैसे भी बाकी हैं
भरतपुर. राज्य सरकार की ओर से सरकारी स्कूलों में पढऩे वाले विद्यार्थियों को नि:शुल्क यूनिफॉम वितरण की जाती है, लेकिन शैक्षणिक सत्र शुरू होने के बावजूद अभी तक बच्चों को यूनिफॉर्म नहीं दी गई है। ऐसे में विद्यार्थियों को बिना यूनिफॉर्म के ही स्कूल जाना पड़ता है। कुछ बच्चे तो ऐसे भी हैं जिन्हें पिछले वर्ष बांटी गई यूनिफॉर्म की सिलाई के पैसे भी नहंीं मिले हैं। उन्होंने अपनी जेब से यूनिफॉर्म तो सिलवा ली, लेकिन सिलाई के पैसे अभी तक उनके खाते में नहीं पहुंचे हैं। अब सरकार का कहना है कि जिन बच्चों को सिलाई के पैसे नहीं मिले हैं, उनके खातों में अब चेक से रुपए पहुंचाए जाएंगे, लेकिन अभी तक न चेक आया है और न ही कैश।
आमतौर पर स्कूल खुलने के बाद 15 जुलाई तक सभी बच्चे यूनिफॉर्म में आने लग जाते हैं, लेकिन सरकार की लेटलतीफी का खामियाजा बच्चों को भुगतना पड़ रहा है और मजबूरन उन्हें बिना यूनिफॉर्म के स्कूल जाना पड़ रहा है। सरकार की ओर से शुरू की गई मुख्यमंत्री नि:शुल्क यूनिफॉर्म वितरण योजना के तहत जिले के पंजीकृत 2.21 लाख बच्चों को गत वर्ष यूनिफॉर्म वितरित की गई थी। जिनमें से 1.77 लाख बच्चों के खाते में ही सिलाई के पैसे पहुंचे हैं। जबकि 44 हजार बच्चे अभी भी सिलाई के रुपए का इंतजार कर रहे हैं। इस योजना के तहत कक्षा 1 से 8वीं तक अध्ययनरत समस्त विद्यार्थियों को नि:शुल्क यूनिफॉर्म फैब्रिक के 02 सैट तथा उनकी सिलाई के लिए डीवीटी के माध्यम से 200 रुपए दिए जाने का प्रावधान है।
समग्र शिक्षा भरतपुर की ओर से मिले आंकड़ों के अनुसार जिले के कुल 1778 स्कूलों में 2 लाख 21 हजार 388 बच्चे हैं। जिनमें से 2 लाख 4 हजार 567 बच्चों का जनाधार मान्य हैं और 2 लाख 21 हजार 182 बच्चों को यूनिफॉर्म वितरित की गई है। लेकिन जितने बच्चों को अभी तक यूनिफॉर्म मिली है उतने बच्चों को अभी तक सिलाई के पैसे नहीं मिले हैं। शालादर्पण पर कुल 1 लाख 95 हजार 806 बच्चे दर्ज हुए. जिनमें से कुछ बच्चे दूसरे राज्य के हैं तो कुछ बच्चों के दस्तावेज पूरे नहीं होने के कारण 4599 बच्चों का पंजीयन रद्द हो गया है। जिनकी प्रक्रिया पुन: की जाएगी। जबकि 1 लाख 77 हजार 241 बच्चों के खातों में सिलाई के रुपए भेज दिए गए हैं। नई यूनिफॉर्म तो अभी तक वितरित करना भी शुरू नहीं किया गया है।
इनका कहना...
नए शैक्षणिक सत्र की यूनिफॉर्म अभी तक नहीं आई हैं। सरकार की ओर से जब आएंगी, तो बच्चों को बांट दी जाएंगी। फिलहाल यूनिफॉर्म कब तक आएंगी, इसकी कोई सूचना नहीं है।
-अनित कुमार शर्मा, अतिरिक्त जिला परियोजना समन्वय, समसा, भरतपुर।
...................
अभी नई यूनिफॉर्म नहीं आई हैं तो पुरानी से ही काम चला रहे हैं। जिनके पास पुराना नहीं है या फिर नए प्रवेश लिए हैं। वह बच्चे बिना यूनिफॉर्म के भी आ रहे हैं। अभिभावकों की ओर से पर्याप्त दस्तावेज नहीं दिए जाने के कारण अभी तक गत वर्ष के 36 बच्चों के यूनिफॉर्म सिलाई के पैसे भी नहीं आए हैं।
-मोहन लाल, हैड मास्टर, राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय, सिटी भरतपुर।
..........................
Published on:
06 Aug 2023 09:23 pm
बड़ी खबरें
View Allभरतपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
