20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भरतपुर

VIDEO…चित्र विचित्र की जोड़ी ने बांधा समां…इस कदर भक्तिरस में झूमे श्रद्धालु

-देर रात तक चला कार्यक्रम

Google source verification

भरतपुर.‘मोहे ना बिसारो हे श्यामा प्यारी, दे दो सहारो है श्यामा प्यारी, हमें राधा रानी तेरे नाम का सहारा, राधा श्री राधा श्री राधा श्री राधा, मेरी विनती यही है राधा रानी कृपा बनाये रखना…’ जैसे भजनों पर भक्त जमकर झूमे।
अवसर था बृज के संत प्रसिद्ध भजन गायकार चित्र विचित्र महाराज की भजन संध्या। जो शुक्रवार को यूआइटी ऑडिटोरियम में हुई। इसमें भक्तों ने जमकर नृत्य कर राधा रानी को रिझाया। सोनी एकेडमी और श्रीगजानन सेवक ट्रस्ट की ओर से हुई प्रिया प्रीतम मिलन भजन संध्या में एक बारगी तो पूरे ऑडिटोरियम में भक्त भक्ति के रस में सराबोर होकर नाचने लगे। इससे पहले चित्र विचित्र महाराज ने मंच पर बनाए गए राधारानी के मंदिर में माथा टेका और आशीर्वाद लिया। इसके बाद शुरू हुआ भजनों का सिलसिला जो देर रात तक चलता रहा। ‘हे स्वामिनी अपने अमर प्रेम की बस एक बूंद झलका दो, सांवरिया से मेरे मिलन की बात करा दो…, मुझे रास आ गया है तेरे दर पे सर झुकाना, सांसों की माला पे…. मुझे वृंदावन धाम बसाले गोविंदा, जिंदगी बिहारी जी के नाम, काली कमली वाले ने दिल लूट लिया, श्रीराधा रानी मोहे बृज को बनइय, मेरे उठे विरह की पीर सखी वृंदावन जाऊंगी, बजे मुरली यमुना तीर सखी…’जैसे भजनों पर श्रद्धालु झूम उठे और हाथ उठाकर राधारानी के दरबार में हाजिरी लगाई। भजन संध्या में सोनी स्कूल प्रबंधक विकास सोनी, श्रीगजानन ट्रस्ट के अध्यक्ष मनोज फौजदार, मीडिया प्रभारी अशोक ताम्बी, सचिव विपुल खण्डेलवाल, कोषाध्यक्ष अंकुर गुप्ता, उपाध्यक्ष रिंकू जैन, अमित गोयल, संतोष चंचलानी, सचिन खण्डेलवाल, संजय, विकास, विवेक, राजू, आशीष, प्रवीण आदि उपस्थित रहे।

https://www.dailymotion.com/embed/video/x8o94in