18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रात के अंधेरे में बदमाशों ने मंदिर पर बोला धावा, महंतों से मारपीट कर की लूट

कुम्हेर थाना क्षेत्र के बरताई और लांकी गांव स्थित रियासत कालीन बडेसिरा महादेव मंदिर के दो महंतों के साथ बुधवार देर रात आधा दर्जन अज्ञात जनों ने मारपीट की और नकदी और सामान लेकर भाग गए।

less than 1 minute read
Google source verification
रात के अंधेरे में बदमाशों ने मंदिर पर बोला धावा, महंतों से मारपीट कर की लूट

रात के अंधेरे में बदमाशों ने मंदिर पर बोला धावा, महंतों से मारपीट कर की लूट

भरतपुर. कुम्हेर थाना क्षेत्र के बरताई और लांकी गांव स्थित रियासत कालीन बडेसिरा महादेव मंदिर के दो महंतों के साथ बुधवार देर रात आधा दर्जन अज्ञात जनों ने मारपीट की और नकदी और सामान लेकर भाग गए। गुरुवार सुबह मंदिर पर पूजा पाठ करने ग्रामीण पहुंचे तो वारदात की जानकारी हुई। ग्रामीणों ने मामले की सूचना पुलिस को दी। सूचना पर एएसआई नोहबतसिंह मय जाब्ते मौके पर पहुंचे घटना की जानकारी ली। वारदात की जानकारी पर मंदिर पर ग्रामीणों की भारी भीड़ जमा हो गई और बदमाशों को जल्द गिरफ्तार करने की मांग करने लगे। वहीं, घायल महंत ईश्वरदास और हरिदास को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कुम्हेर पर भर्ती कराया, जहां से उन्हें जिला अस्पताल रैफर कर दिया।दोनों को एक निजी अस्पताल में उपचार चल रहा है। एएसआई ने बताया कि ग्रामीणों और महंत के अनुसार अज्ञात बदमाश मंदिर से रात में आए और मारपीट की। इनकी संख्या करीब 5 से 6 थी। बदमाश एक बाइक, दो पंखे और करीब 50 हजार रुपए लेकर भाग गए। घटना की सूचना पर सुबह मौके पर आईजी कार्यालय से एएसपी डॉ.मूलसिंह राणा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डीग बुगलाल एवं वृताधिकारी वृत ग्रामीण हरिराम मीना, थाना अधिकारी कुम्हेर हवासिंह व डीग के रघुवीरसिंह मौके पर पहुंचे और जायजा लिया। वहीं, एमओवी एवं डीटीएस साइबर क्राइम तथा डॉग स्क्वायड टीम ने घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए हैं।