scriptभरतपुर पहुंचे सीएम भजनलाल शर्मा, इन मंदिरों का दर्शन कर पहुंचेंगे अपने गांव | CM Bhajanlal Sharma reached Bharatpur on a two-day visit. | Patrika News
भरतपुर

भरतपुर पहुंचे सीएम भजनलाल शर्मा, इन मंदिरों का दर्शन कर पहुंचेंगे अपने गांव

सीएम भजन लाल शर्मा का दो दिवसीय भरतपुर दौरे का आगाज आज (5 फरवरी) को हुआ है। इस दौरान वह कई कार्यक्रमों तथा बैठकों में शामिल होंगे। सीएम तीन मदिरों के दर्शन के बाद अपने गांव अटारी पहुंचेंगे।

भरतपुरFeb 05, 2024 / 04:01 pm

Anant

cm_bhajanlal_sharma_bharatpur_visit.jpg

भरतपुर। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा दो दिवसीय दौरे पर सोमवार को भरतपुर पहुंचे हैं। यहां वह विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेगें तथा अधिकारियों की बैठक लेकर जनसुनवाई भी करेंगे। साथ ही सीएम कुल तीन मंदिरों का दर्शन करेंगे और मुख्यमंत्री बनने के बाद पहली बार अपने गांव पहुंचकर लोगों से संवाद भी करेंगे।

जिला कलक्टर के अनुसार, मुख्यमंत्री सोमवार सुबह 10 बजे जयपुर से हेलिकॉप्टर से प्रस्थान कर 10.45 बजे पूंछरी का लौठा पहुंचेंगे। यहां पूंछरी का लौठा एवं श्रीनाथजी मंदिर के दर्शन करेंगे। सुबह 11.45 बजे हेलिकॉप्टर से पूंछरी का लौठा से प्रस्थान कर दोपहर 12 बजे बयाना के झील का बाड़ा पहुंचकर कैला देवी मंदिर के दर्शन करेंगे।

इसके बाद मुख्यमंत्री दोपहर 1 बजे हेलिकॉप्टर से झील का बाड़ा से प्रस्थान कर दोपहर 1.10 बजे ग्राम अटारी पहुंचेंगे, जहां स्थानीय कार्यक्रमों में भाग लेंगे व संवाद करेंगे। मुख्यमंत्री शाम 5 बजे ग्राम अटारी से सड़क मार्ग से साढ़े पांच बजे भरतपुर कलक्ट्रेट पहुंचेंगे। यहां कलक्ट्रेट स्थित सभागार में संभाग स्तरीय अधिकारियों की बैठक लेंगे। मुख्यमंत्री रात्रि विश्राम सर्किट हाउस भरतपुर में करेंगे।

ये भी पढ़ें : भ्रष्टाचार पर CM भजन लाल सख्त, इतने कार्मिकों की पेंशन और वेतन वृद्धि रोकने के आदेश

मुख्यमंत्री 6 फरवरी को सुबह 9 बजे बांके बिहारी जी मंदिर दर्शन करेंगे। सुबह 9:30 बजे मुख्यमंत्री जनसुनवाई कैंप कार्यालय भरतपुर में जनसुनवाई करेंगे। इसके बाद सुबह 11 बजे स्थानीय कार्यक्रमों में भाग लेंगे। उन्होंने बताया कि दोपहर 12 से 1.15 तक सर्किट हाउस में रहेंगे तथा दोपहर 1.30 बजे पुलिस परेड ग्राउंड भरतपुर से हेलिकॉप्टर से जयपुर प्रस्थान करेंगे। सीएम भजनलाल शर्मा मुख्यमंत्री बनने के बाद पहली बार अपने गांव अटारी जाएंगे।

Hindi News/ Bharatpur / भरतपुर पहुंचे सीएम भजनलाल शर्मा, इन मंदिरों का दर्शन कर पहुंचेंगे अपने गांव

ट्रेंडिंग वीडियो