17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भरतपुर

VIDEO…पीएम को लेकर सीएम गहलोत ने कह दी इतनी बड़ी बात…! मचा सियासी भूचाल

-मुख्यमंत्री अशोक गहलोत सीकरी की सभा में बोले, सभा में आगामी विधानसभा चुनाव पर रखा फोकस

Google source verification

पंकज शुक्ला
भरतपुर/सीकरी. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने गुरुवार को सीकरी में हुई सभा में भाषण में आगामी विधासभा चुनाव पर फोकस रखा। जहां ईडी की कार्रवाई को लेकर केंद्र सरकार को घेरा तो चुनाव में विकास का मुद्दा गायब होने की बात पर मतदाताओं को भी जागरूक होने का संदेश दिया।
सभा में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि ईडी, सीबीआई व चुनाव आयोग पर भाजपा का कंट्रोल है, भाजपा इनके माध्यम से विरोधियों पर झूठे मुकदमे दर्ज कराकर उन्हें परेशान कर रही है। भाजपा देश को धर्म व जातियों में बांट रही है। सभा में मुख्यमंत्री गहलोत ने कहा कि कांग्रेस सरकार ने राजस्थान में विकास के नए आयाम स्थापित किए हैं। अगर ऐसे ही विकास जारी रह सके तो इसके लिए दुबारा से कांग्रेस की सरकार बनाएं, लेकिन मतदाता चुनावों के समय जाति धर्म की राजनीति में पढकऱ विकास को भूल जाते हैं। इससे देश को बड़ा खतरा है। इंद्रा गांधी का जिक्रकरते हुए कहा कि उन्होंने कभी देश बंटने नहीं दिया और न ही झुकने दिया। हालांकि कर्नाटक चुनाव के बाद भाजपा के अरमान तथा उसकी स्थिति सामने आ गई है। कर्नाटक की तरह ही मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ व राजस्थान में भाजपा हारेगी। मुख्यमंत्री ने ईस्टर्न कैनाल परियोजना पर बोलते हुए कहा कि केंद्र सरकार योजना को राष्ट्रीय परियोजना घोषित नहीं कर रही। इसके लिए राज्य सरकार ने 13 हजार करोड़ रुपए से योजना को चालू रखा है। उन्होंने केंद्र सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि प्रधानमंत्री सबसे बड़े झूठे हैं।

https://www.dailymotion.com/embed/video/x8lsjg6
https://www.dailymotion.com/embed/video/x8lsjg4