20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भरतपुर…सडक़ बनी नदियां, खाली प्लॉट तालाब, छतों से हो रहा आवागमन

-घरों के आगे अभी भी भरा बारिश का पानी, रोज निकलते हैं सांप व जहरीले कीड़े, जलभराव से परेशान लोग, कॉलोनियों में भरा बारिश का पानी

2 min read
Google source verification
भरतपुर...सडक़ बनी नदियां, खाली प्लॉट तालाब, छतों से हो रहा आवागमन

भरतपुर...सडक़ बनी नदियां, खाली प्लॉट तालाब, छतों से हो रहा आवागमन

भरतपुर. बारिश ने भले ही विराम ले लिया है, लेकिन शहर की अनेक स्थलों पर अभी भी बारिश का पानी भरा हुआ है। हालात यह हैं कि सडक़ नदियां बनी हुई हैं और खाली प्लॉट तालाब जैसे दिखाई देते हैं। ऐसे में रास्ते मकानों की छतें बनी हुई हैं। लोग एक-दूसरे की छतों से ऊपर होकर घरों तक पहुंच रहे हैं। अनेक बार शिकायत के बावजूद अभी तक समस्या ज्यों की त्यों बनी हुई है। पानी को निकालने के लिए इंजन की व्यवस्था भी नहीं है।
यहां बात हो रही हैं शहर के जसवंत नगर की। वार्ड-12 एवं 13 में शामिल इस क्षेत्र में घरों के आगे इतना पानी भरा हुआ है कि निकलना भी मुश्किल हो रहा है। सडक़ पर नालियां नहीं होने के कारण बारिश का पानी नहीं निकल पा रहे हैं, जिसके चलते सांप सहित जहरीले कीड़े घरों तक पहुंच रहे हैं। चारों ओर खाली प्लॉट एवं सडक़ पर भरे पानी के कारण मच्छरों की उपद्रव्य बढ़ा है। ऐसे में लोगों को बीमारियां फैलने की दहशत सताने लगी है।
स्थानीय लोगों का कहना...
बारिश में हालात यह हो जाते हैं, कि घरों से निकलना भी मुश्किल हो जाता है। वर्षों से मानसून के दौरान इस हालात का सामना करना पड़ता है। अनेक बार शिकायत की गई है, लेकिन अभी तक कोई हल नहीं हुआ है।
अशोक कुमार सिंघल, जसवंत नगर
.............
यहां पर अनेक लोगों ने प्लॉट खरीदकर पटक दिए हैं। जिन्हें नहीं बनवाने के कारण खाली फ्लॉट तालाब बने हुए हैं, जिनके कारण मच्छर व जहरीले कीड़े पनप रहे हैं। यदि खाली प्लॉटों में मकान बन जाएं तो यह समस्या कुछ हद तक हल हो सकती है।
अजय कुमार, जसवंत नगर।
...............
पहले बनी हुई सडक़ें नीचे हो गई हैं और बाद में बनाई जा रही सडक़ का लेवल ऊंचा होने के कारण पानी का कहीं निकास नहीं है। ऐसे में बारिश के पानी से जलभराव की स्थिति पैदा हुो रही है। नालियां नहीं होने के कारण पानी आगे नहीं निकलता है। ऐसे में पूरी कॉलोनी में बारिश का पानी भरा हुआ है।
पिंटू वशिष्ठ, जसवंत नगर।
...............
घरों के आगे भरे पानी के कारण लोगों को वाहन भी दूसरे के घरों में पार्क करने पड़ते हैं। किसी काम से बाहर निकलना होता है तो बड़ी मुश्किल से मकानों के गेटों को एवं बाउंड्री को पकड़-पकड़ के जाना पड़ता है। ऐसे में कई बार तो गिरने का डर सताता रहता है।
-गोपाल शर्मा, जसवंतनगर।
.................
पार्षद का कहना...
वार्ड-12 एवं वार्ड-13 में शामिल जसवंतनगर में जलभराव की समस्या है। विशेषकर बारिश के दौरान तो हालात खराब हो जाते हैं। इस संबंध में अनेक बार जेईएन से लेकर एईएन, नगर निगम आदि में शिकायत की गई, लेकिन अभी तक कोई सुनवाई नहीं हुई। नालियों का वर्कऑर्डर हो गया, लेकिन अभी से कार्य शुरू नहीं हुआ है। हाल ही बनी सडक़ों का कोई लेवल नहीं है। ऐसे में बारिश के दौरान मकानों की छतों से होकर घरों तक पहुंचना पड़ता है। पेयजल की किल्लत एवं रोड लाइटों की समस्या भी है। ऐसे में लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
-रिंकी, पार्षद, वार्ड-13