28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Rajasthan: कांग्रेस MLA को PCC में मिली बड़ी जिम्मेदारी, कांग्रेस महासचिव ने जारी किए आदेश

राजाखेड़ा क्षेत्र से विधायक रोहित बोहरा को AICC ने बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है।

less than 1 minute read
Google source verification
rohit bohra

Photo- Social Media

MLA Rohit Bohara: राजस्थान के राजाखेड़ा क्षेत्र से विधायक रोहित बोहरा को AICC ने बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है। कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने आदेश जारी कर रोहित बोहरा को राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी (PCC) का कोषाध्यक्ष नियुक्त किया है। इस नियुक्ति को तत्काल प्रभाव से लागू करने का आदेश जारी किया है।

रोहित बोहरा धौलपुर जिले के राजाखेड़ा विधानसभा क्षेत्र से लगातार दूसरी बार विधायक हैं। माना जा रहा है कि अपनी राजनीतिक सक्रियता को देखते हुए कांग्रेस ने संगठन में जिम्मदारी दी है।

पीसीसी चीफ डोटासरा ने दी बधाई

प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पोस्ट कर लिखा कि 'राजाखेड़ा विधायक रोहित बोहरा को राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी का कोषाध्यक्ष नियुक्त होने पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं।'

बता दें कि विधानसभा चुनाव 2018 में उन्होंने भाजपा के अशोक शर्मा और 2023 में नीरज शर्मा को हराया। उनकी यह नियुक्ति पार्टी के संगठनात्मक ढांचे को मजबूत करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम मानी जा रही है।