23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भरतपुर

VIDEO…ध्रुवीकरण की राजनीति करना ही भाजपा का आधार

-कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव जयराम रमेश बोले

Google source verification

अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय महासचिव एवं कांग्रेस वर्किंग कमेटी के सदस्य जयराम रमेश ने कहा कि विधानसभा चुनाव दो विचारधाराओं का चुनाव है और बीजेपी के पास पीएम के अलावा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अलावा दूसरा कोई चेहरा नहीं है। कांग्रेस संगठन में हाथ का पंजा ही कांग्रेस का चेहरा एवं विश्वास होता है और संगठन का निर्णय प्रत्येक कांग्रेसी के लिए सर्वोपरि है। भरतपुर दौरे पर आए राज्यसभा सांसद जयराम रमेश ने जिला कांग्रेस कार्यालय में हुई पत्रकार वार्ता में पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए भाजपा पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि दिसंबर 2022 में कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने 16 दिन में 485 किलोमीटर का सफर तय करके राजस्थान में भारत जोड़ो यात्रा शुरू की, जो देशभर में 140 दिन में 4000 किलोमीटर चलकर लोगों के दिलों को आपस में जोड़ा और भाइचारे का संदेश देकर लोगों के बीच मोहब्बत की दुकान खोली। भारत जोड़ो यात्रा ने कर्नाटक सहित अब अन्य राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनावों की रणनीति ही बदल दी। आने वाले दिनों में इसके सुखद परिणाम पूरे देश के सामने होंगे। भाजपा के पास दो हथियार हैं। ईडी और सीबीआई। इनका दुरुपयोग कर भाजपा राजनीति करती है। ध्रुवीकरण की राजनीति करना ही भाजपा का आधार है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी निरंतर असत्य भाषी व्यक्ति हैं। उनकी ओर से राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर भी लगाई गई सारे आप झूठे और मनगढ़ंत है। पिछले दिनों हुए दंगों में बीजेपी के कार्यकर्ता शामिल रहे।भाजपा प्रतिशोध की राजनीति करती है। इस दौरान प्रदेश प्रवक्ता राजेश कटारा जिला अध्यक्ष दिनेश सूपा, पीसीसी सदस्य सतीश सोगरवाल,उपाध्यक्ष चुन्नी कप्तान,संगठन महासचिव योगेश सिंघल, जिला प्रवक्ता अशोक ताम्बी, श्रीभगवान कटारा, जगदीश बंजी, साहब सिंह चौधरी एडवोकेट, सुरेश पदयात्री, प्रेम सिंह प्रजापति, मनोज पटेल, पार्षद रामेश्वर सैनी, राजीव सिंह कुम्हेर, पार्षद रेणु गौरावर, बबिता शर्मा आदि थे।

https://www.dailymotion.com/embed/video/x8pnqho