भरतपुर. कांग्रेस की राष्ट्रीय सचिव एवं राजस्थान सह प्रभारी अमृता धवन ने स्पष्ट कर दिया है कि लोहागढ़ की धरा कांग्रेस के लिए मजबूत रही है। ऐसे में दुबारा से उन सीटों पर भी विशेष रूप से फोकस किया जाएगा, जहां भाजपा लगातार जीत रही है। वहां भाजपा की विरोधी लहर कांग्रेस के काम आएगी। क्योंकि वहां लगातार भाजपा के विधायक जीतकर आ रहे हैं। ऐसे में वहां उनका विरोध भी इस बार बहुत हो रहा है। जो सीट हम लगातार हार रहे रहे हैं, वहां भाजपा जीत रही है। वहां विरोधी लहर निश्चित है। ऐसे में हम रणनीति बनाकर काम करेंगे। हर सीट पर माइक्रो मैनेजमेंट पर काम किया जाएगा। गुजरात में भाजपा खाली लिफाफा है। इतने समय तक वहां पीएम मोदी के सीएम रहने के बाद भी गुजरात मॉडल नहीं बन पाया है। असल में राजस्थान मॉडल बताने के लायक है। कांग्रेस सरकार चलाना जानती है। महंगाई के समय में भी राजस्थान में कांग्रेस ने बेहतर काम किया है। केंद्र सरकार ने बेरोजगारी, महंगाई को लेकर कोई राहत नहीं दी है। उन्होंने कहा कि सभी जगह मंडल अध्यक्ष व कार्यकारिणी बन चुकी है। जिलाध्यक्ष का चयन बाकी है। पार्टी का संगठन जमीन पर काम कर रहा है। जिस तरीके से सरकार ने काम किया है। वह अप्रत्याशित है।
शहर कांग्रेस के शपथ ग्रहण समारोह एवं प्रशिक्षण शिविर में पत्रकारों से बातचीत में धवन ने यह बात कही। अध्यक्ष डॉ दयाचंद पचौरी ने बताया कि कार्यक्रम में राज्यमंत्री डॉ सुभाष गर्ग, पूर्व राष्ट्रीय सचिव एवं राजनीतिक विश्लेषक एवं चिंतक प्रवीण डावर, नगर निगम मेयर अभिजीत कुमार, डिप्टी मेयर गिरीश चौधरी, पंचायत समिति सेवर के पूर्व प्रधान निहाल सिंह, पीसीसी सदस्य, जिला एवं अग्रिम संगठन के पदाधिकारियों के साथ समस्त प्रबुद्ध कार्यकर्ता प्रमुख रूप से मौजूद रहे।