सिमको फैक्ट्री के नाम से जानी जाने वाली फैक्ट्री विवादों के घेरे में है। अब इसका नाम टीटागढ़ रेल सिस्टम लिमिटेड के नाम से है। मंगलवार सुबह आठ बजे चार कर्मचारियों को रोके जाने पर अन्य 600 कर्मचारियों ने हड़ताल कर दी। इसके बाद कर्मचारियों के नेता समाजसेवी यश अग्रवाल ने भी पैरवी करते हुए टीटागढ़ लिमिटेड के अधिकारियों से वार्ता की। इसमें उन्होंने तीन महीने का भुगतान बढ़ा दिया है। अक्टूबर, नवंबर, दिसंबर का एरियर देने की बात रखी गई, लेकिन मजदूरों के नेता यश अग्रवाल ने 100 रुपए के स्टांप पर लिखकर देने को कहा, लेकिन फैक्ट्री प्रशासन देने को राजी नहीं हुआ। कर्मचारियों ने बताया कि वर्षों से 290 रुपए में मजदूरी कर रहे हैं, लेकिन अधिकारी आते हैं और भुगतान बढ़ाने की कहते हैं लेकिन हमारा भुगतान नहीं बढ़ाया जाता है। 56 साल काम करते हुए हो गए लेकिन हमारी तनख्वाह नहीं बढ़ रही है।