एग्जिट पोल। सोशल मीडिया पर हर पल अपडेट होते समीकरण और अफवाहों का दौर प्रत्याशियों के दिल की धडकऩ को बढ़ा रहा है। इस बार चुनावों में किसके सिर ताज सजेगा, इसको लेकर ‘नेताजी’ खूब फिक्रमंद नजर आ रहे हैं। आंखों से नींद भी बदले-बदले से समीकरणों के चलते गायब है। प्रत्याशियों के साथ आमजन को भी बेसब्री से परिणाम का इंतजार है। हालांकि इसकी उल्टी गिनती शुरू हो गई है। एमएसजे कॉलेज परिसर में मतगणना 3 दिसम्बर को होगी। इसको लेकर प्रशासन ने भी तैयारियां तेज कर दी हैं।
मतगणना एमएसजे कॉलेज के टीचिंग रूम में सुबह 8 बजे से शुरू होगी। इसके लिए 12 टेबिल लगाई गई हैं। जिला निर्वाचन अधिकारी लोकबंधु ने गुरुवार को मतगणना स्थल का निरीक्षण कर तैयारियों का जायजा लेकर अधिकारियों को आयोग की गाइडलाइन के अनुसार समय पर तैयारी पूर्ण करने के निर्देश दिए। इस दौरान पुलिस अधीक्षक मृदुल कच्छावा भी मौजूद रहे। उन्होंने एमएसजे कॉलेज के मुख्य द्वार से लेकर मतगणना कक्षों तक की जाने वाली बेरीकेडिंग का जायजा लेकर समय पर कार्य पूरा करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि ईवीएम स्ट्रांग रूम के चारों ओर भी मजबूत बेरीकेडिंग की जाए। साथ ही निर्धारित मार्ग से ही मतगणना में लगे कार्मिकों एवं चुनाव अभ्यर्थियों के एजेंटों को प्रवेश दिया जाए। परिसर में वाहनों का प्रवेश अधिकृत पासधारकों को ही दिया जाएगा। इसके लिए वाहनों के अलग से पास जारी किए जाएंगे। उन्होंने त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था में आयोग के निर्देशानुसार प्रतिबंधित वस्तुओं की पूरी जांच करने के बाद ही प्रवेश देने के निर्देश दिए। उन्होंने मीडिया सेंटर, सांख्यिकी सेंटर, ऑब्जर्वर कक्ष एवं डीईओ कक्ष में की जाने वाली व्यवस्थाओं का जायजा लेकर आयोग के निर्देशानुसार समय पर करने के निर्देश दिए।