24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राजस्थान के इस स्टेडियम से क्रिकेट ‘आउट’, इंटरनेशनल बनाने के दावों की निकली हवा

खेलों को बढ़ावा देने के लिए केन्द्र और राजस्थान सरकार खूब फिक्रमंद नजर आ रही हैं। लेकिन इनडोर गेम्स के लिए खड़ी की जा रही बिल्डिंग स्टेडियम के मैदान को सिकोड़ रही हैं। यहां बनने वाली बिल्डिंग पर नजर डाली जाए तो स्टेडियम से क्रिकेट खेल आउट हो गया है।

2 min read
Google source verification
Lohagarh Stadium Of Bharatpur

राजस्थान के इस स्टेडियम से क्रिकेट 'आउट', इंटरनेशनल बनाने के दावों की निकली हवा

Lohagarh Stadium Of Bharatpur : खेलों को बढ़ावा देने के लिए केन्द्र और राजस्थान सरकार खूब फिक्रमंद नजर आ रही हैं। भरतपुर के लोहागढ़ स्टेडियम को भी इंटरनेशनल की तर्ज पर विकसित करने के दावे किए जा रहे हैं, लेकिन इनडोर गेम्स के लिए खड़ी की जा रही बिल्डिंग स्टेडियम के मैदान को सिकोड़ रही हैं। यहां बनने वाली बिल्डिंग पर नजर डाली जाए तो स्टेडियम से क्रिकेट खेल आउट हो गया है।

स्टेडियम के सिकुडऩे का सिलसिला ऐसे ही चलता रहे तो खिलाडिय़ों के लिए फुटबॉल और हॉकी जैसे गेम्स के लिए भी जगह कम पड़ जाएगी, लेकिन इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहा है। स्टेडियम की 17 बीघा जमीन पर वॉकिंग ट्रेक बनाने के साथ टॉयलेट, बैठने को कुर्सी एवं हरियाली के लिए पौधे लगाने की योजना है। साथ ही यहां स्टेडियम की आय के लिए 40 से 50 दुकानों का निर्माण होना भी प्रस्तावित है। साथ ही यहां खेल अकादमी भी बन रही है। ऐसे में क्रिकेट के लिए तो यहां कतई जगह नहीं बची है। अन्य मैदानी खेलों के लिए भी मुश्किल हो सकती है। बिल्डिंग के बाद यहां सिर्फ क्रिकेट की प्रेक्टिस ही की जा सकती है।

60 मीटर का होता है अंडाकार ग्राउंड
लोहागढ़ स्टेडियम में कई बिल्डिंग खड़ी हो गई हैं। क्रिकेट के मैदान की बात करें तो यहां पिच के दोनों विकेट से 60-60 मीटर अंडाकार जगह छोडऩी होती है। यह जगह कम से कम है, जबकि कई जगह ग्राउंड 70 मीटर तक भी होते हैं। इसके अलावा फुटबॉल के मैदान की लंबाई 110 मीटर एवं चौड़ाई 90 मीटर होती है। इसके अलावा दर्शक वगैरह के लिए जगह अलग से छोडऩी होती है। वहीं हॉकी के लिए 300 फीट लंबा एवं 180 फुट चौड़े मैदान की जरूरत है। इन सब खेलों के मैदानों के लिहाज यहां जगह कम नजर आ रही है।

'स्टेडियम में खेलों के लिए निर्माण कार्य चल रहे हैं। इन सबके चलते क्रिकेट के लिए यहां जगह नहीं बच सकेगी। अन्य जगह इसके लिए प्रयास जारी हैं।-अभिषेक पंवार, जिला खेल अधिकारी

8.50 करोड़ की लागत से बन रहा सिंथेटिक ट्रेक

12 करोड़ की लागत से बनेगा मल्टीपरपज इंडोर हॉल

3.50 करोड़ की लागत से बन रहा यूथ हॉस्टल

100 खिलाड़ी रह सकेंगे यूथ हॉस्टल में

13 करोड़ रुपए की लागत से सलीम दुर्रानी हॉस्टल का चल रहा निर्माण

1.50 करोड़ रुपए की लागत से कुश्ती अकादमी का निर्माण

बड़ी खबरें

View All

भरतपुर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग