
ग्राहक के सामने से 1.50 लाख रुपए लेकर भाग निकला नाबालिग, चपरासी ने मचाया शोर
भरतपुर. उच्चैन कस्बे में पीएनबी शाखा में मंगलवार सुबह करीब 11 बजे काउंटर पर रखे 1.50 लाख रुपए की थैली को एक नाबालिग लेकर भाग निकला। भनक लगते ही बैंक चपरासी कपिल शोर मचाता हुआ दौड़ा। बैक परिसर से करीब पांच सौ मीटर दूर बालक ने अन्य लोगों से घिरने पर नकदी भरी थैली को सड़क पर फेंक दी। नाबालिग को बाद में ग्रामीणों की मदद से पकड़ कर पुलिस के सुपुर्द कर दिया। शाखा प्रबन्धक भूपेन्द्रसिंह मीणा ने बताया कि सुबह करीब 11 बजे एक बैंक उपभोक्ता राशि जमा कराने आया था, उपभोक्ता ने रुपयों से भरी थैली को काउंटर पर रखकर जमा रसीद भरने में लग गया। इस बीच 14 वर्षीय बालक नकदी भरी थैली को लेकर भाग निकला। नजर पडऩे पर चपरासी ने शोर मचा दिया और उसके पीछे भागा। नाबालिग को कुछ दूरी पर ग्रामीणों के सहयोग से पकड़ लिया। इससे पहले उसने नकदी भरी थैली को सड़क पर फेंक दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने उसे निरुद्ध किया है।
चारदीवारी के अंदर बंधी दो भैंस चोरी
नदबई. कस्बा क्षेत्र में चोरियों का सिलसिला लगातार जारी है। चोर आए दिन चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। सोमवार की मध्य रात्रि को अज्ञात चोर चारदीवारी के अंदर बंंधी दो भैंसों को गेट का ताला तोड़कर चोरी कर ले गए। कस्बा क्षेत्र के रेलवे स्टेशन चैनपुरा के समीप रहने वाले कमलसिंह मीणा पुत्र अमरसिंह मीणा की चारदीवारी के अंदर बंधी दो भैसों को चोर चुरा ले गए। पीडि़त के भाई शेर सिंह ने बताया कि सोमवार की मध्यरात्रि को रोजाना की तरह सभी गेट का अंदर से ताला लगाकर सो गए थे।रात में मकान के चारों तरफ बनी करीब 10 फीट ऊंची दीवार को फांदकर अज्ञात चोर अंदर घुस आए। तथा गेट का अंदर से ताला तोड़कर चारदीवारी के अंदर बंधी छोटे भाई की दो भैंसों को चोरी कर ले गए। सुबह जागने पर भैंस चोरी होने की जानकारी हुई। उन्होंने बताया कि भैंसों के पैरों के निशान बायपास मेन रोड तक मिले हैं। लगता है उसके बाद भैंसों को किसी वाहन में ले जाया गया है।
Published on:
13 Jul 2021 09:52 pm
बड़ी खबरें
View Allभरतपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
