28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पूर्व प्रधान के लापता पुत्र का शव सुजानगंगा नहर में मिला

शहर में कोतवाली थाना अंतर्गत मंसादेवी मंदिर स्थित सुजानगंगा नहर से गुरुवार रात एक अधेड़ का शव मिलने से सनसनी फैल गई।

less than 1 minute read
Google source verification
पूर्व प्रधान के लापता पुत्र का शव सुजानगंगा नहर में मिला

पूर्व प्रधान के लापता पुत्र का शव सुजानगंगा नहर में मिला

भरतपुर. शहर में कोतवाली थाना अंतर्गत मंसादेवी मंदिर स्थित सुजानगंगा नहर से गुरुवार रात एक अधेड़ का शव मिलने से सनसनी फैल गई। शव की शिनाख्त कुम्हेर के पूर्व प्रधान के पुत्र के रूप में हुई। परिजनों ने मृतक की शिनाख्त की, जिसके बाद शव को जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया दिया। बताया जा रहा है कि मृतक दोपहर से घर से लापता था। हालांकि, घटना किसी वजह से हुई इसकी जानकारी नहीं हो पाई है।

थाना प्रभारी रामकिशन यादव ने बताया कि कुम्हेर के पूर्व प्रधान भीम सिंह मीणा के पुत्र सुरेन्द्र मीणा (54) निवासी नमक कटरा दोपहर करीब एक बजे से घर से लापता थे। परिजनों ने तलाश किया लेकिन शाम तक कोई पता नहीं चला। रात में यहां मंसादेवी मंदिर स्थित सुजान गंगा नहर में एक शव तैरता दिखा। जिस पर पुलिस को सूचना दी और मशक्कत के बाद शव को बाहर निकाला। परिजनों ने मृतक की शिनाख्त लापता सुरेन्द्र के रूप में की। जिस पर पुलिस ने शव को मोर्चरी में भिजवा दिया।


बाबा को दी थी ब्रेड

यहां नहर किनारे एक बगीची पर रहने वाले बाबा ने बताया कि उक्त व्यक्ति दोपहर में आया था और उसने ब्रेड उसे दी और मछलियां को डालने के लिए ले गए थे। उसके बाद क्या हुआ उन्हें भी नहीं मालूम। इस बीच परिजनों ने सुरेन्द्र के मोबाइल पर फोन किया लेकिन वह स्वीच ऑफ मिला। घर से पैदल निकले थे जिससे परिजनों को पहले लगा कि आसपास होंगे। जब शाम तक मालूम नहीं चला तो परिजनों ने उन्हें शक के आधार पर नहर के आसपास तलाश किया।