
कथित प्रेमिका के घर लटका मिला युवक का शव
रूपवास. गांव महलपुरकाछी में तड़के 3.30 बजे कृष्णा नामक युवक का शव पड़ोस में रहने वाली उसकी कथित प्रेमिका के घर में पंखे के कुंदे से लटका मिला। तो परिजनों ने इसकी जानकारी कंट्रोल रूम भरतपुर को दी। जिस पर उच्चैन सीओ धर्मेंद्र शर्मा, थानाधिकारी पृथ्वीसिंह खटाना, एएसआई शिवराम यादव मय जाब्ते के गांव महलपुर पहुंचे तथा भरतपुर से एफएसएल, एमओबी की टीम को बुलाकर घटनास्थल का गहनता से निरीक्षण कर फोटोग्राफी व वीडियोग्राफी कराई। इसके बाद शव को कब्जे में लेकर रूपवास के सरकारी अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया। तथा प्रेमिका मलूकी सहित उसके परिजनों व रिश्तेदारों को राउंडअप कर पूछताछ शुरू कर दी है।
थानाधिकारी पृथ्वीसिंह खटाना ने बताया कि सुबह 4 बजे कंट्रोल रूम भरतपुर के जरिये सूचना मिली। कि गांव महलपुर काछी में अविवाहित युवक कृष्णा पुत्र रामेश्वर जोगी की फांसी लगाकर पड़ोसियों ने हत्या कर दी है। इस पर तुरंत ही उच्चाधिकारियों को सूचना देकर पुलिस जाब्ते के साथ गांव पहुंचे। जहां देखा कि पड़ोसन महिला के घर कृष्णा का शव साड़ी का फंदा बनाकर कुंदे से लटक रहा था। इस पर कृष्णा की माता लज्जा देवी का कहना है कि रात 2 बजकर 30 मिनट पर बेटा शौच के लिए जंगल जाने की बात कहकर गया था। लेकिन काफी देर तक नहीं आने पर गांव का ही एक व्यक्ति आया। तो उसने कहा कि पड़ोसी महिला के पास कृष्णा गया है तथा वहां दोनों के मध्य कहासुनी हुई है और कृष्णा ने कुंदे से लटक कर जान दे दी है। इस पर मृतक कृष्णा जोगी के परिजन सरपंच निहालसिंह के पास पहुंचे, जहां से सभी लोग पड़ोसी महिला के घर गए। तो उसके घर जाकर देखा कि कृष्णा साड़ी का फंदा लगाकर पंखे के कुंदे से लटका मिला।
मृतक की माता ने लगाया हत्या का आरोप
मृतक की माता लज्जा देवी ने आरोप लगाया कि पड़ोसी महिला कथित प्रेमिका ने कृष्णा को अन्य परिजनों व लोगों की सहायता से घर के बाहर से उठवा कर फांसी पर लटका कर मारा है तथा मेरे बेटे ही हत्या एक षड्यंत्र के रूप में की है। जिसमें महिला के परिजन, रिश्तेदार व सरपंच का भी हाथ है। क्योंकि महिला हत्या करने के बाद सरपंच के ही घर में दुबक गई थी। इसके बाद उसे भगा दिया। ग्रामीणों ने घटना के बाद बताया कि कृष्णा का महिला से 3 साल से अफेयर चल रहा था। इस दौरान महिला व कृष्णा करीब 1 साल पहले घर से गायब भी हो गए थे। जिस पर परिजनों ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। तब गहनोली मोड़ चौकी इंचार्ज पृथ्वीसिंह गुर्जर ने महिला को दस्तयाब कर परिजनों के सुपुर्द किया था। लेकिन परिजनों के दबाव में महिला ने कृष्णा के खिलाफ 376 का मुकदमा दर्ज करवा दिया। जिसका अनुसंधान तत्कालीन थानाधिकारी रूपवास भोजाराम ने किया था। जिस पर महिला का मेडिकल मुआयना भी हुआ था तथा मामला झूठा साबित होने पर एफआर लगा देना बताया गया है। फिलहाल गहनोली पुलिस ने मृतक के शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनो के सुपुर्द कर दिया है। मृतक के पिता ने महिला सहित अन्य के खिलाफ हत्या का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया है।इस बारे में थानाधिकारी खटाना का कहना है कि मामला प्रेम प्रसंग का है। लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्थिति साफ हो पाएगी। वैसे पूरा मामला उच्चाधिकारियों के संज्ञान में लेकर काॅल डिटेल को खंगाला जा रहा है। तथा जिनको राउंड अप किया गया है। उनसे पूछताछ की जा रही हैं। मामले का जल्द खुलासा कर दिया जाएगा।
Published on:
29 Oct 2023 12:35 am
बड़ी खबरें
View Allभरतपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
