31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कामां में जरुरतमंदों की मददगार बनेगी ‘नेकी की दीवार’

नेकी की दीवार बनाकर समाजसेवा की नई पहल की शुरुआत

2 min read
Google source verification
कामां में जरुरतमंदों की मददगार बनेगी ‘नेकी की दीवार’

कामां में जरुरतमंदों की मददगार बनेगी ‘नेकी की दीवार’

कामां. जरुरतमंद लोगों को अब हाथ फैलाने की जरूरत नहीं होगी। नेकी की दीवार उनकी सभी आवश्यकताएं पूरा करेगी। वहीं समाज के लिए कुछ करने की चाहत रखने वाले भी इस दीवार के माध्यम से समाज को जरूरत की वस्तुएं दान कर सकेंगे। इसके लिए कामां कस्बे में अब एक नई पहल शुरू की गई है।
नेकी की दीवार के माध्यम से घर में आवश्यकता से कोई भी व्यक्ति जरुरतमंदों के लिए वस्तुएं दान कर सकता है। कोई भी व्यक्ति यहां जो भी वस्तुएं रखेगा, उसे नेकी की दीवार से जरूरतमंद व्यक्ति अपने उपयोग में ले सकेंगे। नेकी की दीवार का शुभारंभ रविवार को भरतपुर सांसद रंजीता कोली ने किया।
शुभारंभ के अवसर पर सांसद रंजीता कोली ने कहा कि यह बेहद ही सराहनीय प्रयास है। उन्होंने इसके लिए समाजसेवी गोविंद गुर्जर सहित अन्य लोगों की प्रशंसा की और कहा कि तीर्थराज विमल कुंड पर जो नेकी की दीवार तैयार की गई है, यह जरूरतमंद लोगों के लिए मददगार होगी। उन्होंने क्षेत्र के लोगों से अपील करते हुए कहा कि जिन लोगों के पास कपड़े जूते चप्पल किताब इत्यादि जो भी सामान हो, अथवा जो सामान उपयोग में नहीं आ रहा है, वह सभी सामान नेकी की दीवार पर छोड़ सकते हैं, ताकि जरुरतमंद लोगों तक वह कपड़े सहित अन्य सामान पहुंचे सके। नेकी की दीवार का उद्देश्य है कि जरूरतमंद व्यक्ति जो किसी से मांग नहीं सकता, लेकिन नेकी की दीवार से वह व्यक्ति अपने जरूरत का सामान लेकर जा सकता है। इससे उसकी जरूरत पूरी होगी। साथ ही किसी के अहसानतले भी उसे नहीं दबना पड़ेगा। सर्दी के मौसम में जिन लोगों के पास अतिरिक्त गर्म कपड़े हैं, या दान करना चाहते हैं, वह लोग यहां उन्हें छोड़ सकते हैं। डांग विकास बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष जवाहर सिंह बेढम एवं व्यापार महासंघ अध्यक्ष कमल अरोड़ा ने भी लोगों से अपील करते हुए कहा कि नेकी की दीवार कामां क्षेत्र के जरूरतमंद लोगों के लिए कारगर साबित होगी। नेकी की दीवार पर कपड़े के साथ-साथ लोग किताब भी रख सकते हैं, ताकि जरूरतमंद विद्यार्थी भी उन किताबों का उपयोग कर सके। इस मौके पर समाजसेवी गोविंद गुर्जर द्वारा सांसद रंजीता कोली सहित सभी अतिथियों का सम्मान किया गया। शुभारंभ के अवसर पर जगमोहन खटाना बयाना, गोविन्द सिंह पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष, शिवनारायण उपसरपंच, व्यापार महासंघ अध्यक्ष कमल अरोड़ा, राजेश गुलाटी, कमांडो राजू फौजी, विनोद बैंसला छात्र संघ अध्यक्ष, युवा नेता भाजपा, भरोसी बौहरे सहित अन्य कस्बा के जागरूक लोग मौजूद थे।
नेकी की दीवार का उद्देश्य
कनवाड़ा निवासी युवक गोविंद गुर्जर ने बताया कि नेकी की दीवार बनाने का उद्देश्य है कि जरूरतमंद लोगों तक उनकी जरूरत का सामान पहुंच जाए और जिन लोगों के पास अतिरिक्त सामान है वह सही उपयोग में आ जाए जिससे जरूरतमंद की जरूरत पूरी हो जाए।