26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बयाना-सवाई माधोपुर पैसेन्जर ट्रेन शुरू कराने की मांग, सौंपा ज्ञापन

बयाना व्यापार संघ ने किया रेल्वे स्टेशन प्रदर्शन, सौंपा ज्ञापन, पार्षदों ने सौंपा ज्ञापन

2 min read
Google source verification
बयाना-सवाई माधोपुर पैसेन्जर ट्रेन शुरू कराने की मांग, सौंपा ज्ञापन

बयाना-सवाई माधोपुर पैसेन्जर ट्रेन शुरू कराने की मांग, सौंपा ज्ञापन

बयाना. कोरोनाकाल में करीब दो साल से अधिक समय से बन्द पड़ी सवाई माधोपुर-मथुरा पैसेन्जर ट्रेन को शुरू कराने की मांग को लेकर बयाना व्यापार संघ की ओर से बुधवार को स्टेशन अधीक्षक को डीआरएम कोटा के नाम ज्ञापन सौंपा.


व्यापार संघ के अध्यक्ष जानकीप्रसाद, महामंत्री डॉ. शैलेन्द्र गुर्जर एवं दीनू पाराशर आदि ने बताया कि बयाना-मथुरा के बीच चलने वाली सवाई माधोपुर-मथुरा पैसेन्जर ट्रेन बयाना सहित आस पास के व्यापारियों एवं आम रेल यात्री के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण ट्रेन है जिसके दो साल से बन्द होने से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। कई बार व्यापारियो की ओर से इस ट्रेन को शुरू कराए जाने की मांग की गई है। मगर रेल प्रशासन नही सुन रहा है इसी से नाराज व्यापारियो की ओर से स्टेशन के मुख्य द्वार पर प्रदर्शन किया गया और नारेबाजी करते हुए ट्रेन को शुरू कराने की मांग की है। इस अवसर पर हेमन्त मंगल, रेडीमेंड गारमेट संघ के अध्यक्ष पुष्पेन्द्र पाराशर, सुरेश सोनी, कुलदीप गर्ग, राकेश धाकड, विष्णु शेरगढ़, दिनेश जैन आदि मौजूद रहे।

पार्षदों ने सौंपा डीआरएम के नाम स्टेशन अधीक्षक को ज्ञापन
बयाना. सवाई माधोपुर से मथुरा जाने वाली बयाना-मथुरा पैसेंजर ट्रेन को शुरू कराए जाने की मांग को लेकर नगर पालिका के पार्षदों ने ज्ञापन सौंपा। पार्षद जितेंद्र गुर्जर एवं दिनेश शर्मा, शिवकांत ने बताया कि पिछले 2 साल से अधिक समय से कोरोना काल के दौरान बंद की गई सवाई माधोपुर-मथुरा पैसेंजर ट्रेन को शुरू नहीं किए जाने से व्यापारियों सहित आमजन को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है, क्योंकि बयाना से भरतपुर और मथुरा जाने के लिए सुबह के समय में यही एक पैसेंजर ट्रेन है जिसको भी रेलवे की ओर से बंद कर दिया गया है कोरोनाकाल समाप्त होने के बाद भी ट्रेन को शुरू नहीं कराए जाने से लोगों को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।